img-fluid

वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब, पुलिस और मंदिर प्रबंधन ने जारी की एडवाइजरी

December 31, 2024

मथुरा: नया साल शुरू होने जा रहा है. इससे पहले ही उत्तर प्रदेश के वृदांवन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. यहां हर दिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर रहे हैं. इसी को देखते हुए नया साल शुरू होने से पहले उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है. प्रशासन की ओर से चार पहिया वाहन की एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

वृंदावन के बाहरी इलाकों में ही पार्किंग एरिया बनाए गए हैं. पार्किंग एरिया से बांके बिहारी मंदिर जाने के लिए ई-रिक्शा का रूट तय किया गया है. नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब बांके बिहारी जी मंदिर में देखने को मिलता है. हर साल की तरह इस साल भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है. इसको लेकर प्रशासन अपनी व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगा है. बांके बिहारी मंदिर की गलियां हो या बांके बिहारी मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ है.


बांके बिहारी मंदिर से हर दिन दर्शन के दौरान भीड़ की वजह से कई श्रद्धालुओं के बेहोश होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराना एक बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भी एडवाइजरी जारी की है. मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि दर्शन करने आ रहे श्रद्धालु अपने साथ बुजुर्ग और दिव्यांग, बीमार व्यक्ति और बच्चों को लाने से बचें.

नया साल आने से पहले ही मथुरा के वृंदावन में होटल के रूम फुल हो चुके हैं. यहां पर 6 दिन पहले से ही होटल की बुकिंग होना बंद हो गई थी. ऐसे में अब जो श्रद्धालु दर्शन के लिए आना चाहते हैं. उन्हें अपना रूम ऑनलाइन बुक करना होगा. अगर कोई बिना रूम बिक किए वृंदावन पहुंच जाता है, तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

Share:

भारत की समंदर में बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय ने दो बड़े प्रोजेक्‍ट को दी मंजूरी

Tue Dec 31 , 2024
नई दिल्‍ली। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने सोमवार को डीआरडीओ-एआईपी सिस्टम (DRDO-AIP System) के लिए एयर इंडिपेंडेंट की प्रोपल्शन प्लग के निर्माण के लिए 2,867 करोड़ के दो महत्त्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किए हैं। ये कॉन्ट्रैक्ट नई दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह (Secretary Rajesh Kumar Singh) की मौजूदगी में साइन किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved