नई दिल्ली। अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। रूस और यूक्रेन के बीच 13 दिनों से जारी जंग की वजह से भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इससे खरीदार काफी मायूस नजर आ रहे हैं। देश में एकबार फिर सोने और चांदी की कीमत तेजी से अपने रिकॉर्ड स्तर की तरफ जा रही है।
इतना ही नहीं सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में अभी तेजी का दौर जारी रह सकता है। देश में फिलहाल में सोना करीब 53600 रुपये और चांदी 70600 रुपये के लेबल पर आ गया है। हालांकि इस तेजी के बावजूद भारत में सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2600 रुपये और चांदी 9400 रुपये सस्ता बिक रहा है। सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में अभी तेजी का दौर जारी रह सकता है।
इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (Gold Price) 1811 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 53595 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को सोना 51784 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 2649 रुपये महंगा होकर 70580 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले शुक्रवार को चांदी 67931 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह सोमवार को 24 कैरेट सोना 1811 रुपये महंगा होकर 53595 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 1803 महंगा होकर 53380 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 1559 महंगा होकर 49093 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 1358 रुपये महंगा होकर 40196 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 1059 रुपये महंगा होकर 31353 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 4416 और चांदी 12049 रुपये मिल रहा है सस्ता
हालांकी इस तेजी के बावजूद सोमवार को सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2605 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 9400 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved