• img-fluid

    कांग्रेस में सिर फुटौव्वल, अब भंवर जितेंद्र ने प्रदेश कांग्रेस के लिए बड़े नेताओं से नाम मांगे

  • September 06, 2024

    • जीतू पटवारी के कामकाज में प्रभारी की दखलंदाजी…
    • नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के तेवर भी तीखे

    इंदौर, विशेष संवाददाता। प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के गठन में अभी कुछ समय और लग सकता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा आगे बढ़ाई गई सूची पर अलग-अलग नेताओं की राय लेने के बाद प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह ने अब प्रदेश के बड़े नेताओं से उनके समर्थकों के नाम भी मांगे हैं।

    पिछले एक सप्ताह से चल रही उठापटक के बाद यह संकेत मिल रहे थे कि प्रदेश कांग्रेस की नई टीम सितंबर के पहले सप्ताह में घोषित हो जाएगी। टीम में पदाधिकारियों की संख्या 60 से 70 के बीच रखे जाने की बात भी सामने आई थी। सूत्रों के मुताबिक नई टीम के गठन में कुछ विलंब हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जो सूची दिल्ली भेजी थी, उसमें दो-तीन बार संशोधन हो चुके हैं। इस सूची पर प्रदेश के दूसरे नेताओं की राय भी ली जा चुकी है। प्रदेश के बड़े नेताओं के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रभारी महासचिव ने अब इनसे उनके समर्थकों के नाम मांगे हैं, जिन्हें वह पीसीसी में पदाधिकारी के रूप में देखना चाहते हैं।


    इसके लिए उन्हें दो-तीन दिन का समय दिया गया है। इधर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रवैये से अभी भी खफा हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इसी के चलते अपनी ओर से कोई नाम प्रदेश पदाधिकारी के लिए आगे नहीं बढ़ाया है। कमलनाथ समर्थकों का कहना है कि प्रभारी महासचिव के आग्रह के बावजूद जब तक पटवारी उनसे बात नहीं करेंगे, तब तक वे अपने नाम आगे नहीं बढ़ाएंगे। प्रदेश कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव और कांतिलाल भूरिया अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है। ये दोनों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का रुख देखने के बाद ही कदम आगे बढ़ाएंगे।

    नई टीम में गिने-चुने नए चेहरे दिखेंगे
    पटवारी की नई टीम में ज्यादातर पुराने चेहरे ही देखने को मिलेंगे। जो सूची उन्होंने अनुमोदन के लिए दिल्ली भेजी है, उससे यही संकेत मिल रहे हैं। जातिगत समीकरण के चलते सज्जनसिंह वर्मा नई टीम में बड़ी भूमिका में रह सकते हैं। हालांकि उनके समर्थकों का दावा है कि वह पदाधिकारी बनने से इनकार कर चुके हैं। वरिष्ठ नेता कमलेश्वर पटेल, सत्यनारायण पटेल और कुणाल चौधरी दिल्ली की टीम का हिस्सा होने के कारण पटवारी की टीम में शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रदेश के नेताओं में नई टीम में अपने समर्थकों को शामिल करने के साथ ही इस बात की ओर भी लगी हुई है कि कैसे अपने विरोधी को टीम में आने से रोका जाए।

    Share:

    प्रधानमंत्री ने 'जल संचय जन भागीदारी पहल' की शुरुआत की

    Fri Sep 6 , 2024
    अहमदाबाद। प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने गुजरात (Gujarat) में जल संचय (Water Conservation), जन भागीदारी (Public Participation) पहल की शुरुआत की। प्रधानमंत्री वर्चुअली कार्यक्रम (Virtual Program) से जुड़े। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि ‘यह बेहद अहम पहल है, जिसकी गुजरात की धरती से शुरुआत हो रही है। जल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved