• img-fluid

    LIC के IPO में हो रही देरी, तो ये कंपनियां देने जा रहीं कमाई का मौका

  • March 21, 2022


    नई दिल्ली। साल 2021 आईपीओ मार्केट के लिए बेहद खास रहा था। बीते साल 65 कंपनियों ने आईपीओ से 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपये जुटाए थे, जो किसी एक साल में रकम जुटाने का रिकॉर्ड है। इस साल भी कुछ ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बाजारों में मची उथल-पुथल को देख ऐसा संभव नहीं लग रहा है। इसका उदाहरण है एलआईसी का आईपीओ, जिसके लॉन्च में बाजार की अस्थिरता के मद्देनजर देरी हो रही है। हालांकि, इस बीच कुछ आईपीओ अपनी दस्तक देने की तैयारी में हैं जो निवेशकों को कमाई करा सकते हैं।

    बच्चों के अस्पतालों की शृंखला रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड और डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण देने वाली फर्म ई-मुद्रा लिमिटेड को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है। सेबी ने इन दोनों कंपनियों के आवेदन को 9 से 11 मार्च के दौरान अनुमति पत्र जारी किए थे। बता दें कि दोनों कंपनियों ने बीते साल नवंबर-दिसंबर 2021 में आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए थे।

    दस्तावेजों के मसौदे मुताबिक, रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर 280 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करने के अलावा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ के माध्यम से कंपनी 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। जबकि, ई-मुद्रा लिमिटेड 200 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा 85.1 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेगी। कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन से 39 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।


    एलआईसी का आईपीओ पहले मार्च में पेश होने वाला था लेकिन अब कई रिपोर्टों में इसे अप्रैल तक टलने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में एलआईसी के पहले उमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। यह आईपीओ निवेशकों के लिए 28 मार्च को खुलेगा और 30 मार्च तक इसमें सब्सक्रिप्शन किया जा सकेगा। कंपनी सात अप्रैल को बाजार लिस्ट होने की योजना बना रही है। कंपनी ने सितंबर 2021 में ड्राफ्ट पेपर्स जमा कराए थे। उमा एक्सपोर्ट्स इस आईपीओ के जरिये करीब 60 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

    इनके अलावा इस साल और भी कई आईपीओ लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इनमें हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी ओयो अपने आईपीओ के जरिए 8,430 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही है। आईपीओ 7,000 करोड़ रुपये तक के नए इश्यू और 1,430 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश करेगा। ओला की योजना 2022 की पहली छमाही में बाजार में आने की है। इस आईपीओ का साइज 15,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है। ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी आईपीओ से 7,460 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी 2,460 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट के साथ 5,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों के नए इश्यू पेश करेगी।

    ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइडर और देश की सबसे मूल्यवान स्टार्ट अप कंपनी बायजूस भी जल्द ही अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। कंपनी की योजना 4 अरब डॉलर से 6 अरब डॉलर के बीच रकम जुटाने की है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रहा है। अन्य कंपनियों की बात करें जो जल्द ही अपने आईपीओ लॉनच करने की योजना बना रही हैं, उनमें गो एयरलाइंस (इंडिया) लिमिटेड, वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड, केवेंटर एग्रो लिमिटेड, स्नैपडील लिमिटेड जैसे नाम शामिल हैं।

    Share:

    मुकेश अंबानी की रिलायंस ने इस कंपनी के साथ किया 950 करोड़ का सौदा, खरीद ली 89 प्रतिशत हिस्सेदारी

    Mon Mar 21 , 2022
    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और कंपनी के साथ बड़ा सौदा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने डुंजो, जिवाम और अमांटे के बाद ऑनलाइन लॉन्जरी रिटेलर क्लोविया में हिस्सेदारी खरीदी है। ये पूरा सौदा 950 करोड़ रुपये में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस सौदे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved