• img-fluid

    जाने के लिए रास्ते में आता है खतरनाक पुल-किसानों को रोज जाना पड़ता है

  • January 27, 2024

    • उज्जैन जिले के 8 से 10 गाँव ऐसे जहाँ खेतों में जाने से डरते हैं मजदूर

    उज्जैन। जिले के 8 से 10 गाँव ऐसे हैं जहाँ के किसानों को अपने खेतों में जाने के लिए जोखिम उठाना पड़ता है और मजदूर तो वहाँ जाने से साफ मना कर देते हैं, क्योंकि जो रास्ते में पुल है वह इतना खतरनाक है कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कई बार जनप्रतिनिधियों को भी कहा लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।


    उज्जैन जिले के बडऩगर तहसील के 8 से 10 गाँव के किसानों के खेतों पर काम करने के लिए मजदूर नहीं आते हैं। दरअसल इन गांवों के खेतों पर काम करने के लिए मजदूर स्वयं ही मनाकर देते हैं और इसका मुख्य कारण है गाँव से खेतों की ओर जाने के लिए पानी की नहर के ऊपर बना एक पुल है जिसे मौत का झूलता पुल भी कहा जा सकता है। बडऩगर तहसील के गांव मौला खेड़ी में नागदा ग्रेसिम तक पहुँचाने के लिए पानी की नहर है जिसमें बारिश के समय पानी इक_ा होता है और जब पानी की आवश्यकता होती है तो यहाँ से पानी छोड़कर आगे बढ़ाया जाता है। इस नहर के ऊपर से किसानों को खेत तक जाने के लिए वर्षों पहले एक पुल बनाया गया था। यह पुल धीरे-धीरे टूटकर खंडहर होता गया और ग्रामीणों का खेतों पर जाना मुश्किल होने लगा। मौला खेड़ी गांव में बना यह पुल जिस पर होकर 8 से 10 गांव के ग्रामीण अपने खेतों तक जाते हैं। नहर के ऊपर बने टूटे पुल की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला। मजबूर ग्रामीणों ने इस पुल पर लोहे की अस्थाई रैलिंग लगाकर पुल बनवाया लेकिन वह भी अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय जब पानी नहर में आता है तो पुल टूटने के कारण पानी ओवरफ्लो होता है और खेतों में भरा जाता है जिससे फसलें भी खराब हो जाती है। खेतों में काम करने के लिए नहर में जब पानी भरा होता है उस समय मजदूर भी काम करने से मना कर देते हैं। किसानों को प्रतिदिन अपने खेतों पर जाने के लिए इस जानलेवा पुल पर से ही आना जाना करते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों तक इस बात की गुहार लगाई है लेकिन उनकी सुनवाई आज तक नहीं हो सकी है।

    Share:

    474 करोड़ से विकसित होगा देश का प्रथम आईआईटी सैटेलाइट परिसर

    Sat Jan 27 , 2024
    मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिल्ली से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति-2 वर्ष की अवधि में पूरा होगा-विद्यार्थियों, वैज्ञानिक और शोधकर्ताओं के लिए उपयोगी होगा उज्जैन। आने वाले दिनों में उज्जैन में 474 करोड़ का आईआईटी सैटेलाइट परिसर बनेगा। इसकी सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है। डेढ़ से 2 वर्ष में यह बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved