भोपाल, रामेश्वर धाकड़। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कांगे्रस छोडक़र भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं की लाइन लगी है। भाजपा की न्यू ज्वॉइनिंग टोली के अनुसार अभी तक 5 लाख से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। जिनमें दो मौजूदा विधायक रामनिवास रावत और कमलेश शाह भी शामिल हैं। अब चौथे चरण वाली लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेस विधायक एवं नेताओं के टूटने का भी खतरा है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने जा रहा है। जिसमें मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, भोपाल, विदिशा और बैतूल में मतदान होना है। तीसरे चरण में मुरैना, राजगढ़ में भी चुनाव में टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि तीसरे चरण में मुरैना लोकसभा क्षेत्र की विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत पार्टी छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए हैं। रावत के आने से मुरैना में भाजपा को ताकत मिली है। साथ ही अन्य सीटों पर भी भाजपा को फायदा होगा। चौथे चरण में 13 मई को धार, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इनमें से धार और रतलाम क्षेत्र में ही चुनाव में टक्कर की स्थिति है।
धार में 5 विधायक, रतलाम में भी कांग्रेस मजबूत
धार लोकसभा क्षेत्र की 7 विधानसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस के विधायक हैं, जबकि रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रंात भूरिया झाबुआ से विधायक हैं और जोबट में भी कांगे्रस का ही विधायक हैं। चौथे चरण वाली सीटों पर भाजपा की न्यू ज्वॉइनिंग टोली ने सक्रियता बढ़ा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved