जबलपुर। शहर में नाबालिग दुराचार के आरोपी गुलाम हसन पर पुलिस-प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की थी। एक सप्ताह बीतने के बाद पूरे शहर में सिर्फ और सिर्फ गुलाम के भू-माफिया पिता हामिद हसन पर कार्रवाई करने की मांग उठ रही थी। अग्निबाण द्वारा कलम के कत्र्वयों का पालन करते हुए हामिद की एक-एक कूकृत्यों से पाठकों को वाकिफ कराया। धीरे-धीरे प्रशासन पर उंगली भी उठ रही थी। और दबाव बनते ही बीती शाम टंटनिया पहाड़ी व अमखेरा स्थित 15 एकड़ जमीन को लेकर कलेक्टर के आदेश के बाद अनुविभागीय अधिकारी अधारताल नम: शिवाय अरजरिया ने खदीर-फरोख्त पर रोक लगा दी। प्रशासन की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी आज सुबह-सुबह प्रशासनिक अधिकारी अमले के साथ कुदवारी स्थित सीलिंग की भूमि पर हाजी इरशाद के अवैध कब्जे पर कार्रवाई की गई। प्रशासनिक अमले द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी पर कब्जे की जमीन और अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
सूत्रों के अनुसार हाजी इरशाद हसन के जमीनों के खरीद-फरोख्त में शामिल रहा है। और जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाने का काम भी हाजी इरशाद करता था। प्रशासन की कार्रवाई को देखते हुए लोगों ने खुशी जाहिर की और देर आए दुरुस्त आए वाले मुहाबरे को प्रशासन से जोड़कर चरितार्थ कर रहे हैं। लेकिन कुछ सवाल अभी भी है कि क्या ये छोटी कार्रवाहियां खुद को और आमजन को संतुष्ट करवाने के लिए ही की जा रही हैं। क्योंकि ये हसन के तिलिस्म का सिर्फ एक कोना है…असली पाप का किला तो बाकी है।
90 लाख का मकान ध्वस्त, 5 करोड़ की जमीन मुक्त
आज रविवार सुबह प्रशासनिक अमले ने अधारताल तहसील अंतर्गत अमखेरा कुदवारी में सीलिंग की ढाई एकड़ जमीन कीमती पांच करोड़ पर बनाये गये अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त सीलिंग की जमीन पर हाजी इरशाद द्धारा अवैध कब्जा कर सारा नगर के नाम से कालोनी का निर्माण किया जा रहा था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बुल्डोजर व जेसीबी से चार मकानों को ध्वस्त कर दिया, जिनकी कीमत करीब 90 लाख रुपये थी, वहीं प्रशासन ने पांच करोड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया। उल्लेखनीय है कि भू-माफियाओं द्धारा जगह-जगह अवैध तरीके से कब्जा कर शासकीय भूमियों पर निर्माण कर लाखों करोड़ों के बारे न्याये किये गये है। जिस पर शासन के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रहीं है। रविवार सुबह कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अमखेरा कुदवारी ग्राम स्थित सीलिंग की ढाई एकड़ जमीन पर हाजी इरशाद द्धारा किये गये अवैध निर्माण को हटाने प्रशासनिक अमला सुबह मौके पर पहुंचा और पूरा मुआयना कर उक्त जमीन पर बने चार मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि भू-माफिया हाजी इरशाद द्वारा अमखेरा की सीलिंग की इस भूमि पर अवैध कब्जा कर सारा नगर के नाम से कॉलोनी का निर्माण कर रहा था और चार अवैध मकानों का निर्माण किया जा चुका था। एडीएम आधारताल नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में सीएसपी अखिलेश गौर, डीएसपी मनोज मिश्रा, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी माढ़ोताल, गोहलपुर एवं बेलबाग थाने का पुलिस बल तथा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद था ।
फर्जी दस्तावेजों की हो रही जांच
हाजी इरशाद पर की गई कार्रवाई को कहीं न कहीं भू-माफिया हामिद हसन से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों अनुसार हामिद हसन द्वारा किसी भूमि पर कब्जा करने का पहला पड़ाव हाजी इरशाद द्वारा ही शुरु किया जाता है। जिसमें की की फर्जी दस्तावेज बनाने का काम हाजी इरशाद की जिम्मेदारी होती थी। विभाग को कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिससे यह जानकारी मिल रही है कि उनके द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर भूमि पर कब्जा किया गया था। हामिद हसन के गुर्गों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरु कर दी है। हाजी इरशाद इस कड़ी का पहला पड़ाव है।
कुदवारी स्थित सीलिंग की जमीन पर हाजी इरशाद द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण किया गया था। आज सुबह जिला कलेक्टर के आदेश पर उक्त भूमि पर कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। वहीं अवैध निर्माण को तोड़ा गया है। वही हामिद हुसैन की टनटनिया पहाड़ी व अमखेरा भूमि के क्रय-विक्रय को अहस्तांतरणीय घोषित किया है। क्योंकि सक्षम प्राधिकारी नगर निगम आयुक्त नगर निगम है, इसलिए आगे की कार्रवाई आयुक्त करेंगे।
नम: शिवाय अरजरिया, एसडीएम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved