• img-fluid

    PM किसान के तहत 4000 रुपये पाने का है मौका, 30 सितंबर तक कर लें यह काम

  • September 13, 2021

    नई दिल्ली: देश (Country) के किसानों (farmers) के लिए खुशखबरी (Good News) है. अगर आपको पीएम किसान (PM Kisan) की नौवीं किस्त (ninth installment) नहीं मिली है तो अब आप एक साथ 4000 का लाभ उठा सकते हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अब आने वाले दिनों में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाली रकम को सरकार दोगुना कर सकती है.

    दरअसल, इस वित्त वर्ष की दूसरी यानी अगस्त-नवंबर की किस्त के तहत 10.27 करोड़ किसानों के खातों में 2000 रुपये की रकम पहुंच चुकी है. योजना के तहत अब तक 12.14 करोड़ किसान परिवार जुड़ चुके हैं. वहीं, अभी 30 नवंबर तक बचे हुए किसानों के खातों में पैसा पहुंच जाएगा.

    किसानों को मिलेंगे 4000 रुपये
    वैसे पात्र किसान जिन्होंने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह 30 सितंबर से पहले पीएम किसान में अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो 4000 रुपये पाने के हकदार हो जाएंगे. क्योंकि अब आपके पास मौका है लगातार 2 किस्त यानी 4000 रुपये पाने का. इसके तहत यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो अक्टूबर या नवंबर में आपको 2000 रुपये मिल जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भी 2000 रुपये की किस्त आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी.


    रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज
    1. आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना अनिवार्य है क्योंकि सरकार डीबीटी के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है.
    2. आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है.
    3. आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाएंगे.
    4. पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
    5. आधार को लिंक करने के लिए आप Farmer Corner के विकल्प पर जाएं और Edit Aadhaar Detail के ऑप्शन को क्लिक कर अपडेट करें.

    किसानों को मिल चुकी हैं 9 किस्तें
    आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार 9 किस्तें जारी कर चुकी है. पहली किस्त के रूप में जहां 3,16,06,630 किसानों के खाते में 2000 रुपये की रकम पहुंची तो 9वीं किस्त में अब तक 9,90,95,145 किसानों को पैसा भेजा चुका है. अभी 30 नवंबर तक बाकी बचे किसानों के खाते में 9वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे. पीएम किसान योजना की शुरुआत 2018 में हुई थी, जिसका मकसद है साल 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना.

    PM Kisan Yojana है जबरदस्त स्कीम
    इस योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये सालाना उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. ये रकम 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है.

    Share:

    UP के 63 जिलों में संक्रमण का कोई नया केस नहीं, UP में लग रहे US से ज्यादा टीके

    Mon Sep 13 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग (covid testing) में 63 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 177 कोरोना संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved