सिंगापुर। दुनिया का हर देश तरक्की करना चाहता है, विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है मगर तरक्की का रास्ता बेहद मुश्किल होता है. कई बार प्रशासन को देश की भलाई के लिए ऐसी चीजों पर पाबंदी लगानी पड़ती है जो अन्य देशों (Weird Rules of Countries) के लिए आम हो सकता है. सिंगापुर(Singapore) भी ऐसा ही एक देश है जिसने विकास के लिए अजीबोगरीब नियम(weird rules) बनाए हैं जो सभी को चौंका देते हैं. इनमें से एक नियम है च्यूइंगम (Chewing Gum Ban in Singapore) पर पाबंदी.
सिंगापुर (Singapore) आज के वक्त में काफी समृद्ध देश है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है यहां के लोगों का अनुशासन. इस अनुशासन को बनाए रखने के लिए यहां कई ऐसे नियम बनाए गए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू (1st PM Lee Kuan Yew) चाहते थे कि वो उसे जल्द ही डेवलप करें. उनके अनुसार डेवलपमेंट में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता था लोगों की अनुशासनहीनता. इस कारण ली ने कई पाबंदियां लगा दीं जिनमें च्युइंग बैन भी एक थी.
खत्म हुआ बैन मगर सख्त कर दी गई सजा
साल 2004 में अमेरिका-सिंगापुर के बीच हुए एक फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के बाद देश में हेल्थ से जुड़े च्यूइंगम (Chewing Gum with Health Benefits) को खाने पर से रोक हटा ली गई. हालांकि इस तरह के च्यूइंगम को खाने के लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक है. इसके अलावा गम को यहां-वहां थूकने पर भारी-भरकम जुर्माना भी है. पहली बार में 74 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है बल्कि दूसरी बार गैरकानूनी तरीके से च्यूइंगम खाते या इधर-उधर फेकते पकड़े गए तो 1 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना और 2 साल की जेल की सजा भी हो सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved