img-fluid

इंदौर में गैस के भाव में आई कमी, अब इतने में मिलने लगी गैस टंकी

September 01, 2023

इंदौर। सरकार (Govt) द्वारा पिछले दिनों गैस (Gas) के दामों में 200 रुपए की कमी की गई थी। इसेक बाद इंदौर में अब घरेलू गैस टंकी जो पहले 1131 रुपए में मिल रही थी वो अब 931 रुपए मिल रही है। व्यवसायिक गैस टंकी जो पहले 1795 में मिल रही थी वो अब 158 रुपए कम होकर 1636 रुपए मिल रही है। औद्योगिक उपयोग में आने वाली गैस (47.5 Kg.) 4483 रुपए की जगह 4086 रुपए में मिल रही है। वहीं 5 किलो गैस सिलेंडर अब 545 रुपए की जगह 504 में उपलब्ध है।


आपको बता दें कि सरकार (Govt) ने हाल ही में गैस के दामों में कटोती की थी। इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का यह कदम काफी मायने रखता है। राजस्थान में कांग्रेस (Congress) ने इसी साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं।

इससे पहले मार्च में हुआ था कीमतों में बदलाव
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर के दाम मार्च 2023 में 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थीं।

जून 2020 से LPG पर नहीं मिल रही सब्सिडी
जून 2020 से LPG सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।

अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।

Share:

IND vs PAK: 6 साल पहले भारत को दिया था जख्म, अब पाकिस्तान टीम से बाहर करने की उठी मांग

Fri Sep 1 , 2023
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच एशिया कप (asia cup) में शनिवार को हाई वोल्टेज (high voltage) मुकाबला खेला जाना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा (Rameez Raja) ने टीम के ओपनर फखर जमां (Fakhar Jam) को लेकर बड़ी बात कही है. रमीज के मुताबिक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved