img-fluid

Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी के भावों में आई गिरावट, जानिए आज कितने गिरे दाम?

August 23, 2022


नई दिल्‍ली: सोने और चांदी के भावों में पिछले कई दिनों से आई सुस्‍ती टूट नहीं रही है. मंगलवार, 23 अगस्‍त को भी दोनों कीमती धातुएं मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर लाल निशान में कारोबार कर रही हैं. सुबह 10:45 बजे तक सोना 6 रुपये लुढ़ककर कारोबार कर रहा था और चांदी भी 217 रुपये नीचे ट्रेड कर रही थी.

सोने का भाव आज आज भी 52 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे ही है. 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव (Gold Rate) आज 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 51,157 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है. इससे पहले सोने में कारोबार 51,211 रुपये के स्‍तर पर शुरू हुआ, लेकिन मांग में कमी से जल्‍द भाव नीचे आ गए. एक बार तो यह 51,150 रुपये प्रति दस ग्राम तक चला गया था.

चांदी में भी गिरावट
मंगलवार को को चांदी में भी गिरावट आई है. समाचार लिखे जाने तक एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव (Silver Rate) 217 रुपये गिरकर 54,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,870 रुपये के स्‍तर पर हुई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह अपने पिछले बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगी.


ग्‍लोबल मार्केट में सोना तेज, चांदी में नरमी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी मंगलवार को सोना के भाव ऊंचे हैं लेकिन चांदी का रेट गिर गया है. अमेरिकी बाजार में मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 1,736.55 डॉलर प्रति औंस रहा, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फीसदी ज्‍यादा है. चांदी का हाजिर मूल्‍य आज 0.27 फीसदी गिरकर 18.91 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

कैसा है सोने का भविष्‍य?
ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर अमेरिकी बाजार का खासा असर दिखता है. अमेरिका में जुलाई के महंगाई आंकड़े राहत देने वाले दिख रहे हैं, जिससे यह संभावना है कि निवेशक आगे सोने में खरीदारी करेंगे. कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि अगर साल के अंत तक का भाव देखें तो सोना 54 हजार को भी पार कर जाएगा, लेकिन जियो पॉलिटिकल टेंशन की वजह से गिरावट आई तो सोने का भाव 48 हजार तक खिसक जाएगा.

Share:

लॉन्च होने से पहले छा गई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, ताबड़तोड़ बुकिंग

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी सितंबर 2022 में बहुप्रतीक्षित ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च करेगी. एसयूवी का उत्पादन कर्नाटक के बिदाड़ी में टोयोटा की उत्पादन सुविधा में शुरू हो चुका है. एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रैंड विटारा को इसके आधिकारिक बाजार लॉन्च से पहले 40,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं. नए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved