• img-fluid

    Bitcoin सहित इन Cryptocurrency में आई गिरावट, जानिए आज का भाव

  • November 16, 2021

    नई दिल्ली: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों (Cryptocurrency Price) में आज गिरावट का दौर बना हुआ है. बिटकॉइन (Bitcoin) 63,000 डॉलर के नीचे पहुंच गया है. मार्केट कैप के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 62,054 डॉलर पर आ गई है.

    बिटकॉइन ने हाल ही में करीब 69,000 डॉलर का हाई रिकॉर्ड टच किया था. इसमें इस साल 114 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है. चीन की क्रिप्टोकरेंसी क्रेकडाउन के दौरान जून महीने में बिटकॉइन 30,000 डॉलर से नीचे चला गया था. इसके बाद इसमें रिकवरी देखने को मिली है.

    जानिए किस क्रिप्टोकरेंसी में आई कितनी गिरावट
    Ether Price : इसी तरह दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में भी 6 फीसदी की गिरावट आई है और यह 4,400 डॉलर पर आ गया है. ईथर में भी बिटकॉइन की तरह तेजी देखने को मिली थी.


    Dogecoin Price : (CoinDesk) की रिपोर्ट के मुताबिक, Dogecoin 4 फीसदी से अधिक गिरकर 0.25 डॉलर पर कारोबार कर रहा है.

    Shiba Inu : जबकि Shiba Inu 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया है और यह 0.000051 डॉलर पर गया है.

    Litecoin, XRP, Polkadot, Uniswap, Stellar, Cardano और Solana में पिछले 24 घंटे में गिरावट देखने को मिली है.

    क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारतीयों में जबरदस्त क्रेज
    ऐसे में गिरे हुए बाजार में पैसा लगाकर आप मुनाफा कमा सकते हैं. जल्दी अमीर बनने के लिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency price today) एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें पैसा लगाकर आप सिर्फ एक दिन में लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

    Share:

    श्रीनगर मुठभेड़ में मारे गए 4 आतंकियों में विदेशी आतंकवादी भी शामिल : आईजीपी कश्मीर

    Tue Nov 16 , 2021
    श्रीनगर। कश्मीर (Kashmir) के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार (Vijaykumar) ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्रीनगर (Srinagar) के हैदरपोरा में मुठभेड़ (Encounter) में मारे गए (Killed) चार आतंकियों (4 terrorists) में एक विदेशी आतंकवादी (Foreign terrorist), एक स्थानीय आतंकवादी, एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) और मकान मालिक शामिल है। चारों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved