नई दिल्ली। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) पाने वालों में शामिल हैं तो जान लीजिये, क्योकि इस योजना में शामिल एक महत्वपूर्ण सुविधा (critical feature) को सरकार ने बंद कर दिया है। इसके बंद होने से करोड़ों लाभार्थियों (crores of beneficiaries) को अपना स्टेट्स चेक करने में असुविधा होगी। इस योजना में पहले किसी लाभार्थी को अपना स्टेटस जांचने के लिये तीन ऑप्शन मिलते थे। अब इनमें से एक विकल्प को बंद कर दिया गया है।सरकार ने यह कदम पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों की महत्वपूर्ण निजी जानकारियों को सुरक्षित रखने के लिये उठाया है। इससे उनका डेटा तो सुरक्षित होगा, लेकिन साथ ही उन्हें परेशानी भी होगी।
किसान रजिस्ट्रेशन (Farmer Registration) के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आवेदन की क्या स्थिति है, बैंक अकाउंट (bank account) में कितनी किस्त आ चुकी है। पहले पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर (aadhar number), मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था। अब बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे। अब वो केवल अपने आधार नंबर या बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे।
मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक (status check) करने में बहुत अधिक सहूलियत थी। लेकिन इससे नुकसान भी बहुत थे। बहुत से लोग किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर स्टेटस चेक कर लेते थे। ऐसा करना इसलिये आसान था, क्योंकि मोबाइल नंबर बहुत आसानी से किसी को भी मिल जाता है। ऐसे में किसानों की बहुत सारी जानकारी दूसरे लोग हासिल कर लेते थे। अब ऐसा करना मुश्किल हो जायेगा। इसका असर 12 करोड़ 44 लाख से अधिक किसानों पर पड़ेगा। पीएम किसान योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 7 बदलाव हो चुके हैं। कुछ दिन पहले लाभार्थियों के लिए को e-KYC करना जरूरी हो कर दिया गया था, हालांकि इसे कुछ दिन के लिए होल्ड किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved