नई दिल्ली। लोकसभा की पूर्व स्पीकर मीरा कुमार (Meera Kumar, former speaker of Lok Sabha) ने 21 सदी में भी जातीय भेदभाव(racial discrimination) पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि देश में दो तरह के हिंदू (Two types of Hindus in the country)हैं। एक जो मंदिरों में प्रवेश कर सकते हैं (One who can enter temples) और दूसरे जिन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं (others who are not allowed to enter) हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved