इंदौर (Indore)। खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह तक सुपर कॉरिडोर को जोडऩे वाली सडक़ के लिए पिछले दिनों 150 से ज्यादा मकान, दुकानों के बाधक हिस्से तोड़े गए थे और अभी भी कई हिस्सों में सवा सौ से ज्यादा बाधाएं हटाई जाना शेष हैं। निगम का कहना है कि पहले तोड़े गए हिस्सों में सडक़ का काम पूरा कराया जाएगा और उसके बाद फिर नए हिस्से में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई होगी।
सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए पिछले कई दिनों से खड़े गणपति मंदिर से टिगरिया बादशाह तक अफसरों की टीम निरीक्षण करने के बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई के लिए दो बार पहुंची और इस दौरान 150 से ज्यादा मकान-दुकानों के हिस्से तोड़े गए। इनमें कई लोगों के मकानों के हिस्से 10 से 15 फीट तक चपेट में आए और कई लोगों का तो सिर्फ 8 से 10 फीट का मकान ही शेष बचा है। 40 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सडक़ के लिए दो-तीन बार नपती और निशान लगाने की कार्रवाई हुई थी। इसको लेकर रहवासी विरोध में भी थे।
नगर निगम अधिकारियोंं के मुताबिक अब तक जिन स्थानों पर कार्रवाई हो चुकी हैं और बाधाएं हटा दी गई हंै, वहां सडक़ निर्माण कार्य तेजी से शुरू करा दिया है और खुदाई के कार्य चल रहे हैं, ताकि ड्रेनेज और पानी की लाइनें बिछाई जा सके। कई हिस्सों में मलबा हटाने का काम पूरा कर लिया गया है। अभी भी नंदबाग से टिगरिया बादशाह के बीच सवा सौ से ज्यादा बाधाएं और शेष हैं। हालांकि इनमें कुछ स्थानों पर ही बड़े निर्माण हैं। बकाया स्थानों पर लोग खुद अपने स्तर पर तोडफ़ोड़ कर बाधक हिस्से हटा रहे हैं। हालांकि निगम द्वारा अभी शेष बचे हिस्सों में कार्रवाई नहीं की जाएगी, क्योंकि पहले तोड़े गए हिस्सों में सडक़ निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा, तब तक रहवासी भी खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने का काम पूरा कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved