चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार को चेन्नई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया। सीएम स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक नेतृत्व वाला गठबंधन विचारधारा पर बना है। उन्होंने आगे बताया कि पार्टियों के बीच बहस हो सकती है, लेकिन इनके बीच कोई दरार नहीं है। द्रमुक नेता ने यह स्पष्ट किया कि यह गठबंधन केवल चुनाव के लिए नहीं बना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने कहा, “हमारा गठबंधन केवल चुनाव के लिए नहीं बना है। सत्ता हथियाने या पद के लालच में यह फर्जीवाड़ा नहीं किया गया है। आपको यह नहीं बूलना चाहिए कि हमारा गठबंधन विचारधारा पर बना है। पार्टियों के बीच बहस हो सकती है, लेकिन इनमें तोई दरार नहीं है और ऐसा कभी भी नहीं होगा। यह लोगों का गठबंधन है, यह केवल विचारधारा पर आधारित गठबंधन नहीं है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved