नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 (Loksabha Elections-2024) के प्रदर्शन ने कांग्रेस (Congress) में जोश भर दिया है. पार्टी उन राज्यों में भी बीजेपी (BJP) को कड़ी टक्कर दी जहां 2014 और 2019 में वो धाराशायी हो गई थी. इसमें हरियाणा (Haryana) भी शामिल है. उत्तर भारत (North India) के इस राज्य में कांग्रेस ने 5 सीटें जीती हैं. इस कामयाबी के बाद कांग्रेस अब राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा के नेताओं के साथ बैठक की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर साधा निशाना
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, हरियाणा के किसानों और नौजवानों को बीजेपी ने धोखा दिया है. कांग्रेस पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा, बीजेपी के 10 वर्षों के शासन ने हरियाणा के विकास को रोक दिया है. सैकड़ों भर्ती परीक्षाओं में धांधली हुई है, किसानों पर घोर अत्याचार हुए हैं, लाठियां बरसाईं गई हैं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार हुए हैं, महिलाओं पर अत्याचार हुए हैं, अपराधों में तेजी आई है. खरगे ने आगे कहा कि हम सबको एकजुट होकर जनता की आवाज बुलंद करना है.
दीपक बाबरिया ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी तथा केसी वेणुगोपाल ने पार्टी की हरियाणा इकाई के 40 नेताओं के साथ बैठक की. लोकसभा चुनाव 2024 में हरियाणा में हमारा वोट शेयर बढ़कर 47.69 प्रतिशत हो गया. राहुल गांधी ने इसके लिए हमारी प्रशंसा की. उनके मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा है कि आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करना है. कांग्रेस ने हालिया लोकसभा चुनाव में हरियाणा की कुल 10 सीट में से पांच सीट पर जीत हासिल की.
‘सार्वजनिक बयान देने से बचें’
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में एआईसीसी में हरियाणा कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश जारी किया गया कि पार्टी के किसी भी मतभेद या आंतरिक मामलों के संबंध में कोई भी सार्वजनिक बयान देने से बचें. उन्होंने कहा, हम एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करेंगे.
पार्टी नेतृत्व ने किरण चौधरी और उनकी पुत्री श्रुति चौधरी के कांग्रेस छोड़ने के बाद कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला द्वारा दिए गए बयानों की पृष्ठभूमि में यह निर्देश जारी किया. सुरजेवाला ने कहा था कि पार्टी से कोई भी जाता है तो नुकसान होता है और इस बारे में पार्टी को मंथन करना चाहिए. वहीं, सैलजा ने कहा था कि किरण चौधरी के साथ इंसाफ नहीं हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved