• img-fluid

    दुनिया में एक करोड़ 53 लाख से ज्यादा संकमित हुए

    July 23, 2020


    जिनेवा । दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2.78 लाख नए मामले सामने आए हैं, ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 24 घंटे में 7,107 लोगों की मौत हुई है. एक दिन में इतनी मौतें तीन महीने बाद देखने को मिली हैं. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों पर नजर रख रही वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में अबतक कुल एक करोड़ 53 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है. अभी तक 6 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

    वहीं इस बीमारी से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. अबतक 93 लाख से ज्यादा संक्रमित लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 53 लाख एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है. अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 40.99 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

    अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 71 हजार से ज्यादा नए केस आए, जबकि 1207 लोगों की मौत हुई. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में संक्रमण के मामले 22 लाख के पार पहुंच चुके हैं, जबकि 82 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इसी तरह से ब्राजील में 2,231,871 संक्रमित और अब तक 82,890 मौतें हो चुकी हैं। भारत में यह आंकड़ा 1,239,684 और मौतें- 29,890 हुई हैं ।

    रूस में संक्रमित 789,190, मौतें- 12,745, साउथ अफ्रीकाः केस- 394,948, मौतें- 5,940, पेरू: केस- 366,550, मौतें- 17,455, मैक्सिको: केस- 356,255, मौतें- 40,400, चिली: केस- 336,402, मौतें- 8,722, स्पेन: केस- 314,631, मौतें- 28,426, यूके में अब तक कुल संक्रमित 296,377 और मौतें- 45,501तक हो चुकी हैं। इसके साथ ही विश्‍व में 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है.

    Share:

    एक हजार पीले डस्टबिन कोरोना कचरे के लिए लगना शुरू

    Thu Jul 23 , 2020
    अभी मुख्य मार्गों पर लगा रहा है निगम, पूरे शहर में 3300 दो कलर के डस्टबिन पहले से लगे इंदौर। नगर निगम ने शहर में अभी निले और हरी डस्टबीन सूखे और गीले कचरे के लिए लगवा रखी है। अब उसके साथ में कोरोना कचरे के लिए अलग से एक और पीली डस्टबीन लगवाई जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved