उज्जैन। शहर में इन दिनों सिर से झड़े हुए बाल लोग खरीद रहे हैं और उनकी जमकर खरीदी-बिक्री हो रही है। रेशमी जुल्फें और लंबे बालों पर शायरों ने अपने गीतों में कई तारीफें लिखी हैं लेकिन बदलते समय के साथ सिर से बालों का झडऩा ऐसा शुरू हुआ कि अब कई महिला और पुरुष इसके शिकार हैं। बालों का झडऩा आम बात हो गई है। यह रोज का काम बन गया है अधिकतर महिलाओं के बाल ज्यादा झड़ते हैं। एक समय था जब महिलाएँ बालों को कंघे से निकालने के बाद झड़े हुए बालों को फेंक दिया करती थी लेकिन अब यह बाल खरीदे जा रहे हैं और आपको इन्हें बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत भी नहीं, क्योंकि बाल खरीदने वाले गली मोहल्ले में फेरी लगाकर खुद आपके घर पहुँच रहे हैं। आपको यकीन नहीं आ रहा होगा लेकिन यह सच है। बालों को खरीदने वाले 3 हजार रुपए किलो तक में बाल खरीद रहे हैं। बालों को खरीदने की शर्त बस इतनी रहती है कि बाल कटे न हो, बल्कि कंघी से झड़े हों। बाल की लंबाई भी पांच इंच से कम न हो। नतीजा, महिलाएं अब झड़े बालों को भी सहेज रही हैं। झड़े हुए बाल खरीदने के लिए बाइक से युवक-युवतियाँ तौल कांटा लेकर माइक से आवाज लगाते गलियों में पहुँच रहे हैं। 150 रुपए के 50 ग्राम, 300 के 100 ग्राम बाल खरीद रहे हैं, उनके पास 200 ग्राम से ज्यादा के बाँट नहीं होते। चूंकि इससे ज्यादा बाल किसी घर में नहीं मिलते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved