• img-fluid

    Carrot Benefits: सर्दियों में गाजर खाने के हैं ढेरों फायदे, ये बीमारी तो चुटकियों में हो जाएगी दूर

  • October 30, 2021

    नई दिल्ली: सर्दियों के मौसम में गाजर (Carrot) खाना आपको कई तरह से फायदा पहुंचाता है. गाजर में विटामिन A, C, K के साथ कई मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. इसे आप सलाद, सब्जी, सूप, जूस या हलवे के रूप में खा सकते हैं.

    आंखों के लिए : गाजर खाने से आंखों की रोशनी अच्छी रहती है. इसमें मौजूद बीटा कैरोटिन से आपको फायदा मिलेगा. ये पेट में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है.

    कैंसर का खतरा कम होगा : कई स्टडीज में ये सामने आया है कि गाजर में फाल्केरिनोल नाम का प्राकृतिक कीटनाशक पाया जाता है, जो कैंसर के खतरे को कम करता है.

    बढ़ती उम्र का असर कम होगा : गाजर खाना बढ़ती उम्र के असर को भी कम करता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व एंटी एजिंग एजेंट की तरह काम करते हैं.


    डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम दूर होगी : गाजर के जूस में काला नमक धनिया पत्ती भुना जीरा, काली मिर्च और नींबू का रस मिला कर पिएं. इसके डाइजेशन से जुड़ी प्रॉब्लम दूर होगी.

    इम्युनिटी मजबूत होगी : इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए भी आपको गाजर का सेवन करना चाहिए. इसमें विटामिन ए और सी की मात्रा होती है और ये दोनों एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं.

    ओरल हेल्थ के लिए : ओरल हेल्थ के लिए भी गाजर का सेवन फायदेमंद माना जाता है. दांतों की सफाई के साथ ये सांसों को स्वच्छ रखता है और मसूड़ों को मजबूत करता है.

    वजन कम करने में मददगार : मोटापा कम करने में भी गाजर का सेवन फायदेमंद है. इससे मेटाबॉलिज्म में सुधार होता है. जिससे वजन को कम करने में मदद मिलती है. वजन कम करने के लिए इसे सलाद, सूप और जूस के रूप में पिएं.

    Share:

    'बीत चुका सुलह का समय,' कैप्टन अमरिंदर सिंह का कदम पीछे खींचने से इनकार, कांग्रेस से बातचीत को नकारा

    Sat Oct 30 , 2021
    चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि कांग्रेस में नहीं रहेंगे और जल्द अपनी पार्टी बनाएंगे। कांग्रेस से पर्दे के पीछे बातचीत की खबरों को नकारते हुए कैप्टन ने कहा कि वह समय अब बीत चुका है। सहयोग के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved