• img-fluid

    इजरायल के हर घर में होता है बंकर, हमास के हमले के सैकड़ों की मौत

  • October 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। इजरायल पर हमास आतंकी संगठन (Hamas terrorist organization on Israel) के हमले के बाद लोग बेहद डरे हुए हैं और खुद को घरों के अंदर कैद कर रखा है। बहुत सारे लोगों ने इजरायली एजेंसियों और न्यूज चैनलों को फोन करके बताया कि उन्हें गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है और आतंकी उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। गाजा पट्टी (Gaza Strip) के पास इजरायली शबर किबुज बेरी में आतंकी लोगों के घरों में छिपने के ठिकाने तलाश रहे हैं।

    किबुज बेरी के रहने वाले आयेलेट हाचिम ने बताया, आतंकी मेरे घर में घुसना चाहते हैं। मैं उनकी आवाज सुन सकता हूं। वे मेरा दरवाजा खटखटा रहे हैं। मैं दो छोटे बच्चों के साथ घर में हूं। इजरायल ने गाजा पट्टी के पास रहने वाले लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। वहीं इजरायली नागरिकों का कहना है कि आतंकी दरावाजा तोड़कर उनके घरों में दाखिल हो जाते हैं। न्यूज चैनल 12 को एक शख्स ने बताया. पूरे शहर में गोलियां चल रही हैं। मैं घर पर हूं। मेरे घर के बाहर भी गोली चलने की आवाज सुनााई दी। हम चुपचाप बैठे हैं ताकि वे हम तक ना पहुंच पाएं।



    हर घऱ में बम शेल्टर
    बता दें कि इजरायल में हर घर में एक बम शेल्टर बनाए जाने का कानून है। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर भी बम शेल्टर बनाए गए हैं। अगर इजरायल इस तरह का कानून ना बनाता तो हमास के आतंकी हमले में और भी ज्यादा लोगों की जान चली जाती। पीएम नेतन्याहू ने लोगों से बम शेल्टर के अंदर ही रहने को कहा है। यह इजरायल पर अब तक हमास के सबसे बड़े हमलों में से एक है। इस बार हमास के आतंकी इजरायल में पैराग्लाइडर, नाव और मोटरसाइकल से घुस गए.

    आम लोगों पर बरसाईं गोलियां
    हमास के आतंकियों का दावा है कि उन्होंने सैकड़ों इजरायलियों को किडनैप कर लिया है। वहीं इजरायल के डेरोट शहर में आतंकियों ने खुलेआम नागरिकों पर गोली चला दी। इस आतंकी हमले में अब तक 400 से ज्यादा इजरायली मारे गए हैं। वहीं 22 जगहों पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। किबुज के रहने वाले नीरिम ने चैनल को बताया कि उनके घर को आग लगा दी गई है और वह अपने दो महिने के बच्चे के साथ दो घंटे से बंकर में छिपी हैं।

    Share:

    आवास ऋण पर ब्याज सब्सिडी का दिवाली तोहफा देगी सरकार, 50 लाख तक के कर्ज पर छूट संभव

    Sun Oct 8 , 2023
    नई दिल्ली। मोदी सरकार (Modi government) दिवाली (Diwali) से पहले शहरी गरीबों और मध्य वर्ग को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए आवास ऋण (housing loan) पर ब्याज सब्सिडी योजना (interest subsidy scheme) का तोहफा देगी। यह सब्सिडी योजना 60,000 करोड़ रुपये की होगी। इसके तहत 50 लाख रुपये तक के आवास ऋण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved