नई दिल्ली (New Delhi)। इजरायल पर हमास आतंकी संगठन (Hamas terrorist organization on Israel) के हमले के बाद लोग बेहद डरे हुए हैं और खुद को घरों के अंदर कैद कर रखा है। बहुत सारे लोगों ने इजरायली एजेंसियों और न्यूज चैनलों को फोन करके बताया कि उन्हें गोलीबारी की आवाज सुनाई दे रही है और आतंकी उनके घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। गाजा पट्टी (Gaza Strip) के पास इजरायली शबर किबुज बेरी में आतंकी लोगों के घरों में छिपने के ठिकाने तलाश रहे हैं।
किबुज बेरी के रहने वाले आयेलेट हाचिम ने बताया, आतंकी मेरे घर में घुसना चाहते हैं। मैं उनकी आवाज सुन सकता हूं। वे मेरा दरवाजा खटखटा रहे हैं। मैं दो छोटे बच्चों के साथ घर में हूं। इजरायल ने गाजा पट्टी के पास रहने वाले लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी है। वहीं इजरायली नागरिकों का कहना है कि आतंकी दरावाजा तोड़कर उनके घरों में दाखिल हो जाते हैं। न्यूज चैनल 12 को एक शख्स ने बताया. पूरे शहर में गोलियां चल रही हैं। मैं घर पर हूं। मेरे घर के बाहर भी गोली चलने की आवाज सुनााई दी। हम चुपचाप बैठे हैं ताकि वे हम तक ना पहुंच पाएं।
आम लोगों पर बरसाईं गोलियां
हमास के आतंकियों का दावा है कि उन्होंने सैकड़ों इजरायलियों को किडनैप कर लिया है। वहीं इजरायल के डेरोट शहर में आतंकियों ने खुलेआम नागरिकों पर गोली चला दी। इस आतंकी हमले में अब तक 400 से ज्यादा इजरायली मारे गए हैं। वहीं 22 जगहों पर आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। किबुज के रहने वाले नीरिम ने चैनल को बताया कि उनके घर को आग लगा दी गई है और वह अपने दो महिने के बच्चे के साथ दो घंटे से बंकर में छिपी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved