• img-fluid

    जिले में 6 ब्लैक स्पाट और कई अंधे मोड़ हैं जानलेवा

  • August 03, 2024

    • 7 माह में डेढ़ हजार सड़क दुर्घटनाएँ, 135 ने गंवाई जान

    उज्जैन। जिले में 6 ब्लैक स्पॉट और कई अंधे मोड़ हैं जहाँ पिछले सात महीनों में डेढ़ हजार से ज्यादा हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में करीब 135 लोगों की मौत हुई, वहीं 1000 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वाले लोगों में ज्यादातर 25 साल से अधिक के युवा थे।



    उल्लेखनीय है कि जिले में सड़क हादसों को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा जिले में 6 ब्लैक स्पॉट चयनित किए गए हैं, लेकिन इन स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने, कम करने के लिए कोई ठोस पहल और इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं। खास बात यह है कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हर बार ये गंभीर मुद्दा उठता है। यातायाात, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एनएचएआई-एमपीआरडीसी के अधिकारियों को प्लान और सुधार के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन कोई काम ही नहीं होते। नतीजतन, बीते 7 माह में जिले में डेढ़ हजार से अधिक हादसे हुए हैं। इनमें 135 लोगों की मौत और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बारिश के मौसम में सड़क हादसों की संभावना और बढ़ जाती है। इसमें से सर्वाधिक दुर्घटनाएं इन्हीं ब्लैक स्पॉट्स पर ही हुई हैं। वैसे तो जिले में ऐसे कई स्पॉट हैं, जहाँ हादसे का खतरा अन्य स्थानों की तुलना में सबसे अधिक होता है। कहीं लेफ्ट टर्न समस्या बनी हुई है तो कहीं संकरे रोड या फिर क्रासिंग की वजह से हादसे हो रहे हैं। पिछले तीन वर्षों में हुए हादसों के विश्लेषण के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 8 ब्लैक स्पॉट और करीब 25 नए स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहाँ आए दिन सड़क दुर्घटनाएँ अधिक होती रहती हैं। एक जानकारी के मुताबिक इनमें से अधिकांश मार्ग एमपीआरडीसी उज्जैन द्वारा बनाई गई है। हद तो यह है कि आए दिन हो रहे हादसे के बाद भी इस पर नियंत्रण के लिए किसी भी विभाग द्वारा कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं।

    यहाँ हुए हैं खतरनाक हादसे
    ग्राम घिनौदा उज्जैन जावरा रोड, ग्राम कायथा एच.पी.सांई शील पेट्रोल पंप उज्जैन मक्सी रोड, ग्राम रामगढ़ फंटा उज्जैन जावरा रोड, ग्राम चिकली उज्जैन बदनावर रोड, ग्राम खरसोद खुर्द उज्जैन बदनावर रोड, तपोभूमि चौराहा से मेघदूत ढाबा तरफ उज्जैन-इंदौर रोड, पंवासा पीटीएस व श्री सिंथेटिक्स चौराहा के बीच मक्सी रोड, राम जनार्दन मन्दिर के सामने वाला कर्व, ग्राम पालखंदा माता मंदिर के सामने देवास रोड इत्यादि।

    Share:

    गंभीर डेम में पानी का स्टोरेज 489 एमसीएफटी

    Sat Aug 3 , 2024
    पिछले साल 1 अगस्त को डेम पूरी तरह था भरा गया था-गेट खोलने पड़े थे-अब वर्षा काल के 54 दिनों से उम्मीद उज्जैन। 1 अगस्त भी कल बीत गया लेकिन अभी गंभीर डेम में उतना पानी नहीं आया जितना चाहिए। 40 दिन का बारिश का मौसम बीतने के बाद गंभीर डेम में 500 एमसीएफटी का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved