इंदौर। भाजपा के संगठन ने ऐसे बूथों की सूची बनाई है, जहां से भाजपा को वोट नहीं मिलते हैं या फिर ना के बराबर वोट मिलते हैं। ऐसे ही बूथों पर फोकस करने के लिए प्रदेश संगठन ने स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों को जवाबदारी सौंपी हैं। इंदौर में ऐसे करीब 469 बूथ हंै, जहां अब वोट प्रतिशत बढ़ाने का टारगेट रखा गया है। प्रदेश के लोकसभा प्रभारी महेन्द्रसिंह कल इंदौर में थे। उन्होंने भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक ली। इस समिति में 37 वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी दी गई है। सिंह ने सदस्यों से परिचय लिया और उनसे पूछा कि वे किस तरह काम कर रहे हैं।
सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि उन्हें क्या काम करना है। सबसे महत्वपूर्ण काम हारे हुए बूथों पर फोकस करने का है। जहां भाजपा लगातार हारती आ रही है और जहां से भाजपा को कम वोट मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम इलाकों में भी जाएं और वहां भी बताएं कि सरकार किसी में भेदभाव नहीं करती है और सबके लिए योजनाएं लेकर आई हैं। इंदौर में ऐसे करीब 469 बूथ चिन्हित किए गए हैं जहां भाजपा को लगातार हार मिलती रही है। इन बूथों पर जाकर बूथ समितियों की बैठक लेने और वहां रहने वाले लाभार्थियों का सम्मेलन करने के लिए भी उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं तक मोदीजी का प्रणाम पहुंचाना है। बैठक में संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, कविता पाटीदार, सांसद शंकर लालवानी, गौरव रणदिवे, चिंटू वर्मा, पुष्यमित्र भार्गव, मधु वर्मा, गोलू शु्क्ला, महेन्द्र हार्डिया गोपीकृष्ण नेमा आदि मौजूद रहे। विदित हैकि भजपा के स्थानीय संगठन ने इस प्रकार के बूथ को चिन्हित कर कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपी हैं जो इन बूथों पर जा रहे हैं।
अल्पसंख्यक मोर्चा बढ़ाएगा वोट
भाजपा संगठन ने अल्पसंख्यक मोर्चा को भी मुस्लिम इलाकों में वोट प्रतिशत बढ़ाने की जवाबदारी सौंपी है और उन्हें सरकार की योजना का फायदा लेने वालों की सूची तैयार करने को कहा है। उनसे कहा गया है कि वे आम लोगों के बीच जाकर बताएं कि सरकार की कौनसी योजनाएं अल्पसंख्यको के लिए हैं। इसके साथ ही हितग्राहियों की सूची भी तैयार करने को कहा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved