img-fluid

इंदौर में हो गए 27 लाख 84 हजार मतदाता

February 09, 2024

इंदौर में 5 और 1 में सर्वाधिक मतदाता तो इंदौर 3 में सबसे कम

33 हजार 494 वरिष्ठ मतदाता व 1865 सर्विस वोटर करेंगे मतदान

इंदौर। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 8 जनवरी को मतदाता सूची का सुधारीकरण शुरू होने के बाद से ही इंदौर जिले में भी मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। लोकसभा चुनाव में 27 लाख 84 हजार से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। इनमें इंदौर 5 और 1 में सर्वाधिक 415951 व 367655 मतदाता हैं तो इंदौर 3 में सबसे कम 187497 मतदाता हैं, जिनमें 33 हजार 494 वरिष्ठ मतदाता व 1865 सर्विस वोटर शामिल होंगे।


विधानसभा चुनाव के बाद से अब तक 43631 मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं ।फॉर्म नंबर 6 भरने के बाद सबसे अधिक राऊ क्षेत्र में 9146 मतदाता बढ़ गए हैं।एक नंबर विधानसभा में 5576 , पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र में 5533 मतदाता सामने आए हैं विभाग से मिले आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो ग्रामीण क्षेत्र की राऊ विधानसभा में भी तेजी से युवाओं की संख्या बढ़ रही है यहां 9146 नए मतदाताओं ने अपना पंजीयन करवाया है। इंदौर जिले में 20574 युवाओं ने वह 23055 युवतियों ने नए मतदाता के रूप में अपना पंजीयन कराया है। तृतीय वर्ग की श्रेणी में दो मतदाता बड़े हैं। फार्म नंबर 7 भरने वाले मतदाताओं कीसंख्या जहां 20352 है, वहीं फार्म नंबर 8 भरकर अपने पता बदलवाने वाले 19939 मतदाता सामने आए हैं। यदि आंकड़ों का इपिक रेशो निकाला जाए तो 63.33 हैं। कुल आंकड़ों के अनुसार इस बार थर्ड जेंडर वाले मतदाताओं में 106 मतदाता लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करेंगे।

चुनाव के लिए सुधारी जा रही हैं मशीनें
लोकसभा चुनाव की तैयारियां मतदाता सूची के साथ ही शुरू हो चुकी हैं। दो दिनों से मशीनों की एफएलसी की जा रही है। फस्र्ट लेबल के सुधार कार्य में ही एक दर्जन से ज्यादा मशीनें खराब निकली हैं। दूसरे लेबल के सुधारीकरण की प्रक्रिया के बाद किन मशीनों को चुनाव के लिए रखा जाना है और किन्हें सुधारने के लिए भेजा जाना है यह तय किया जाएगा।

Share:

ज्योतिरादित्य के खेल महोत्सव का जवाब देने KP कराएंगे सांस्कृतिक महोत्सव

Fri Feb 9 , 2024
शिवपुरी (Shivpuri)। गुना शिवपुरी (Guna Shivpuri) के भाजपा सांसद केपी यादव गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के खेल महोत्सव (sports festival) के जवाब में त्रि-दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव करा रहे हैं। केपी यादव सांसद त्रि-दिवसीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन 11 से 13 फरवरी के बीच करा रहे हैं। अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved