img-fluid

उज्जैन आलोट लोकसभा में 14 प्रतिशत बुजुर्ग मतदाता हैं

April 15, 2024

  • सबसे अधिक संख्या 60 से 69 वर्ष की, इसके बाद घटते क्रम में है बुजुर्ग-

उज्जैन। लोकसभा संसदीय क्षेत्र में बुजुर्ग मतदाताओं का प्रतिशत 14 से अधिक है और उनके लिए राजनैतिक दलों ने विशेष योजना बनाई है ताकि उनका वोट मिल सके। उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा आती है इन आठ विधानसभाओं में महिला मतदाता निर्णायक वोटर है और इसके बाद यदि अनुभवी और पुराने वोटरों की बात करें तो 60 वर्ष से लेकर 119 वर्ष तक की उम्र के उज्जैन आलोट लोकसभा में करीब ढाई लाख के आसपास वोटर है।


इन बुजुर्ग वोटरों की भूमिका भी जीत में निर्णायक होगी क्योंकि उनकी मांग पेंशन और बीमारी का इलाज ही रहती है। सरकार ऐसे बुजुर्गों को अलग-अलग तरीके से रिझाने में लगी हुई है। कल केंद्र सरकार ने संकल्प पत्र दिया जिसमें 70 प्लस के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड अनिवार्य कर दिया है और यह सरलता से बनाया जाएगा। इसके अलावा किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य योजनाएं सरकार ने चला रखी है हालांकि सरकार ने 60 प्लस के वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे के किराए में जो रियायत दी जाती थी वह बंद कर दी है। इसका असर वोट बैंक पर पड़ सकता है। इधर कांग्रेस भी बुजुर्गों को मनाने के लिए अपने चुनावी घोषणा पत्र में अनेक योजनाएं देने की तैयारी में है। उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र में बुजुर्ग मतदाताओं की बात की जाए तो सबसे अधिक 60 से 69 वर्ष के आयु वर्ग में करीब डेढ़ लाख मतदाता है वही 70 से 79 वर्ष के आयु वर्ग में इनकी संख्या करीब 70 हजार के आसपास हैं। इसके बाद आयु वर्ग के हिसाब से मतदाता की संख्या लगातार घटती गई है। 80 से 89वर्ष की उम्र के 21 हजार 300 के करीब मतदाता है वही 90 से 99 वर्ष की उम्र के 4 हजार मतदाता है इसके अलावा 100 से 109 वर्ष की आयु के 350 के करीब मतदाता है। वही 110 से 119 वर्ष के महिला-पुरुष मिलकर 13 मतदाता है। इस प्रकार 17 लाख 72 हजार कुल मतदाताओं में ढाई लाख के आसपास अर्थात 14 प्रतिशत मतदाता बुजुर्ग हैं, जिन्होंने कांग्रेस का लंबे समय तक राज देखा है और भारतीय जनता पार्टी का शासन भी चाहे वह अटल बिहारी वाजपेई की सरकार हो या फिर 2014 से मोदी की सरकार हो सभी सरकार में इन बुजुर्गों ने वोट दिए है इसलिए यह सबसे अनुभवी वोट है और यह जिसकी तरफ झुकेगा उसकी बड़ी जीत तय होगी।

Share:

लोग जागे तो बत्ती गुल, दिन में भी रहेगी बिजली की आंखमिचौनी; राजेंद्रनगर ओवरब्रिज के लिए बिजली लाइनों की शिफ्टिंग

Mon Apr 15 , 2024
इन्दौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र रेती मंडी के समीप रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते बिजली लाइन की शिफ्टिंग हो रही है। आज सुबह-सुबह जब लोग सोकर उठे तो क्षेत्र की बत्ती गुल थी। अंधेरे के कारण लोगों को सुबह के कामकाज निपटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं बिजली बन्द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved