img-fluid

मणिपुर में 10,675 अवैध अप्रवासी, सीएम एन बीरेन सिंह बोले- 143 को डिटेंशन सेंटर में रखा गया

August 03, 2024

नई दिल्ली. मणिपुर (Manipur) सीमाई राज्य होने के नाते घुसपैठ की समस्या से जूझता रहा है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने विधानसभा (Assembly) में बताया कि पिछले पांच साल में 10,675 अवैध अप्रवासियों (10,675 illegal immigrants) की पहचान की गई है. इस दरमियान 85 लोगों को डिपोर्ट भी किया गया है. मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐसे 143 लोग मौजूदा समय में डिटेंशन सेंटर (detention centers) में हैं.



मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बताया कि अवैध अप्रवासी खासतौर पर म्यांमार, बांग्लादेश, नॉर्वे, चीन और नेपाल जैसे देशों से हैं. विधायक सुरजकुमार ओकराम ने विधानसभा में यह सवाल पूछा था, जिसपर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया. सीएम ने यह भी बताया कि जो 143 लोग डिटेंशन सेंटर में हैं, उनके मेंटेनेंस पर 85,55,761 रुपये खर्च किया गया है.

कहां कितने अवैध अप्रवासी?

सीएम बीरेन सिंह के मुताबिक, इंफाल पश्चिम में ऐसे 11 लोग हैं जो अवैध रूप से रह रहे हैं. वहीं इंफाल ईस्ट में एक, बिष्णुपुर में एक, थौबल में एक, काकचिंग में 6, चुराचांदपुर में 150, चंदेल में 1895, तेंगनौपाल में 2406, उखरूल में 3, कांगपोकपी में 2 और कामजोंग में 6199 अवैध अप्रवासी हैं.

9 किलोमीटर में बॉर्डर फेंसिंग का काम पूरा

मणिपुर सीएम ने विधानसभा में जानकारी दी कि अवैध घुपैठ को रोकने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. गृह मंत्रालय की देखरेख में मार्च 2023 से चुराचांदपुर, चंदेल, टेंग्नौपाल, कामजोंग और फेरजॉल जिलों में विदेशियों की पहचान के लिए वेरिफिकेशन कैंपेन भी चलाया गया. उन्होंने बताया कि पिलर नंबर 79 से 81 तक 9.12 किलोमीटर सीमा पर बॉर्डर फेंसिंग भी लगाया गया है.

120 किलोमीटर में किया जाना है बॉर्डर फेंसिंग

गृह मंत्रालय ने मणिपुर में 80 किलोमीटर की मांग के बजाए 120 किलोमीटर क्षेत्र में बॉर्डर फेंसिंग को मंजूर किया है. इनमें 21.86 किलोमीटर स्ट्रेच में फिजिकल काम चल रहा है. इनके अलावा जिलों की पुलिस लगातार अवैध अप्रवासियों की पहचान के लिए दिन-रात काम कर रही है. सीमाई इलाकों में छह पुलिस स्टेशन और 34 आउटपोस्ट बनाने का काम भी चल रहा है.

Share:

दिल्ली में मां-बेटे की मौत को लेकर आज विरोध प्रदर्शन करेगी AAP, बीजेपी-एलजी की चुप्पी पर उठाए सवाल

Sat Aug 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आम आदमी पार्टी (AAP) ने मयूर विहार फेस-3 (Mayur Vihar Phase-3) के खुले नाले में गिरने से हुई मां-बेटे की मौत पर भाजपा और एलजी (BJP and LG) की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। साथ ही आज शनिवार को राजनिवास पर विरोध प्रदर्शन (Protest) करने की घोषणा की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved