• img-fluid

    झारखंड में 100 नक्सली हैं… चुनाव पर मंडराया बड़ा खतरा

  • November 07, 2024

    रांचीः झारखंड (Jharkhand) में चुनावी बिगुल बज चुका है. महज पांच दिन के बाद पहले चरण का मतदान (Voting) होगा. हालांकि इससे पहले नक्सलियों के आतंक को लेकर खुफिया रिपोर्ट (Intelligence Report) सामने आई है, जिसके मुताबिक नक्सली (Naxalites) चुनाव (Election) को प्रभावित करने के लिए हिंसा फैला सकते हैं और वोटरों को प्रभावित करने के लिए आतंक फैला सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड में लगभग 100 नक्सली सक्रिय हैं. दो बड़े जिलों में खासा आतंक मचाने का नक्सली प्लान कर रहे हैं.

    रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली जो पूरी तरह से सिमटने लगे हैं. एक बार फिर अपनी प्रेजेंस दिखाने के लिए झारखंड के कुछ इलाकों में हिंसक गतिविधियां कर सकते हैं. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें पश्चिमी सिंहभूम और बोकारो जिले शामिल है, जहां इन नक्सलवादियों की विशेष घुसपैठ बताई जाती है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने काडर को सिमटता देखकर पुराने नक्सली नेता मैदान में उतर गए हैं.


    रिपोर्ट के मुताबिक एक प्रमुख नक्सली नेता मिसिर बेसरा अपने साथी अनमोल के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले में देखा गया. जबकि हथियारों से लैस लगभग 10 नक्सलवादी अपने नेता पातीराम मांझी और असीम मंडल के साथ गोलकीरा इलाके में देखे गए. इसके अलावा बोकारो जिले में भी कुख्यात नक्सली विवेक उर्फ प्रयाग अपने साथियों के साथ लुजु झुमरा जंगली इलाके के आसपास के इलाकों में देखा गया. माना जा रहा है कि अर्बन नक्सलवादियों की मदद से यह आतंकवादी चुनाव प्रक्रिया के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं ताकि समय आने पर अटैक कर सके.

    सूत्रों के मुताबिक इन नक्सलियों की तादाद लगभग 100 बताई जाती है. इनका मकसद चुनावों में हिंसा फैला कर अपनी उपस्थिति को दर्ज करना है. इन नक्सलवादियों ने पश्चिम सिंहभूम में मोबाइल टावर लगा रहे ठेकेदारों से भी उन्हें लेवी यानी उगाही कर देने को कहा है. खुफिया रिपोर्ट में इन नक्सलवादियों को देखे जाने का जिक्र किए जाने के बाद तमाम सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अब इनके पीछे पड़ गई हैं. इनके सफाये के लिए विशेष ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

    Share:

    एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की प्रक्रिया शुरू

    Thu Nov 7 , 2024
    विधि विभाग ने स्टेट बार को भेजा पत्र जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन विधि विधायी कार्य विभाग ने स्टेट बार काउंसिल ऑफ मध्यप्रदेश को पत्र भेजकर बताया है कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चेयरमैन राधेलाल गुप्ता एवं वाइस चेयरमैन आरके सिंह सैनी ने बताया कि पत्र मिलने के साथ ही यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved