• img-fluid

    MP: फिर निकला किसान कर्ज माफी का जिन्न, अब डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार

    March 15, 2022


    भोपाल: किसान कर्ज माफी का सियासी जिन्न एक बार फिर बाहर निकला है. मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिफाल्टर किसानों को ब्याज से राहत देने का ऐलान किया. सत्र को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश के डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार भरेगी.

    सदन को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने‌ सदन में कहा, ‘कई किसानों ने 2 लाख के माफ़ी के चक्कर में पैसा नहीं भरा, डिफाल्टर हो गए, डिफाल्टर हो गए तो ब्याज का चक्कर भी चालू हो गया और वह ब्याज की चकरी ऐसी चली की कई बुरी तरह से परेशान हैं. इसलिए ऐसे किसानों का ब्याज अब राज्य सरकार भरेगी.’


    सिर्फ ब्याज नहीं किसानों का कर्ज भी माफ करे सरकार
    शिवराज सिंह चौहान के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि डिफाल्टर किसानों का ब्याज सरकार भरेगी, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ किया था. कमलनाथ ने कहा, प्रदेश के 27 लाख किसानों का हमने कर्जमाफी के पहले चरण में कर्ज माफ किया था.

    कर्ज माफी का दूसरा चरण भी प्रारंभ हो गया था, लेकिन हमारी सरकार सौदेबाजी से बीच में ही गिरा दी गई. हमारा संकल्प था कि प्रदेश का किसान कर्ज मुक्त हो. बेहतर हो यदि सरकार को किसानों को राहत ही देना है तो उनके कर्ज के ब्याज की बजाय उनका पूरा कर्ज ही सरकार माफ करें.

    लागू होगी या सिर्फ दिखावे की है यह योजना
    इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि किसानों के लिए फसल बीमा, खाद-बीज मुआवजे का ऐलान भी शिवराज सिंह चौहान ने किया था, लेकिन यह घोषणाएं सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गईं. उन्होंने कहा कि शिवराज के डिफाल्टर किसानों के ब्याज दिए जाने का वादा पूरा होगा या नहीं इस पर उन्हें सशंय है.

    Share:

    Samsung Galaxy A33 5G स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता लेगा एंट्री, लॉन्‍च से पहले से सामने आए ये फीचर्स

    Tue Mar 15 , 2022
    नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन मार्केट में इस हफ्ते कई डिवाइसेज लॉन्‍च होने जा रही हैं। सैमसंग भी मिड रेंज में नई A सीरीज को लॉन्‍च करेगी। कंपनी दो गैलेक्‍सी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर सकती है। रिपोर्टों के मुताबिक, ये Galaxy A33 5G और Galaxy A53 5G स्‍मार्टफोन होंगे। इन स्‍मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले Galaxy A33 5G […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved