ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में शुक्र को शुभ ग्रहों में गिना जाता है। शुक्र को वैवाहिक जीवन, कला, प्रेम और सौंदर्य समेत अन्य भौतिक सुखों का कारक माना जाता है। शुक्र लगभग हर 23 दिन में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। 22 जून को शुक्र कर्क राशि (Crab) में गोचर करेंगे और 17 जुलाई तक इसी राशि में रहेंगे।
शुक्र राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। हालांकि 4 राशियां ऐसी हैं जिन पर शुक्र राशि परिवर्तन का शुभ प्रभाव पड़ेगा। शुक्र (Venus) गोचर काल के दौरान इन राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मीन-
मीन राशि वालों के लिए यह समय शुभ रहेगा। आपको इस दौरान हर काम में सफलता हासिल होगी। शुक्र गोचर काल के दौरान आप कुछ नया सीख पाएंगे। आर्थिक स्थिति (economic condition) में पहले से सुधार होगा। कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है ।
मिथुन-
इस गोचर के दौरान मिथुन राशि (Gemini) वालों को शुभ परिणाम मिलेंगे। आमदनी में बढ़ोतरी हो सकती है। छात्रों को इस दौरान मेहनत का फल मिलेगा। आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है। व्यापारियों को लाभ होने की उम्मीद है। सेहत अच्छी रहेगी।
मकर-
शुक्र गोचर काल मकर राशि वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। नौकरीपेशा करने वालों को तरक्की मिल सकती है। आमदनी के साथ बढ़ेंगे। उच्चाधिकारियों से प्रशंसा मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।a
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved