इंदौर (Indore)। शहर में दो दिनों से बारिश लगभग बंद है और बादल छंट गए हैं। मौसम खुलते ही धूप भी खिलने लगी है, जिससे तेज बारिश के दौरान 22 डिग्री तक जा चुका पारा वापस उछलकर 30 डिग्री पर आ चुका है। कल शाम शहर में हल्की फुहारें आर्इं, वहीं आज भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की ही बात कही है। कल से थोड़ा ज्यादा पानी देखने को मिल सकता है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम को बहुत ही हल्की बूंदाबांदी हुई, जो आंकड़ों में दर्ज नहीं हुई है, वहीं कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन रविवार की अपेक्षा करीब 8 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम गति 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आज भी शाम तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, वहीं कल से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है। यह सिलसिला रविवार तक जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी एक बार फिर कमी आ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved