नई दिल्ली। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 67वां दिन है। गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हुड़दंग के बाद कमजोर पड़ता नजर आ रहा किसान आंदोलन पिछले 4 दिन में 2 बार हुई हिंसा के बाद अब नया मोड़ ले रहा है। गाजीपुर बॉडर्र पर शुक्रवार सुबह से ही एक बार फिर आंदोलनकारियों की चहल कदमी बढ़ती भी नजर आने लगी है।
26 जनवरी के दिन दिल्ली में हिंसा के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने प्रदर्शनकारी किसानों को आधी रात तक यूपी गेट खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया था। जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने धरना स्थल खाली करने के संकेत दे दिए थे। राकेश टिकैत और अफसरों के साथ बातचीत ठीक दिशा में चल रही थी। राकेश आंदोलन स्थल को खाली कराने पर लगभग सहमत हो चले थे। तभी अचानक से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पहुंचने की सूचना मिलते ही सारे समीकरण बदल गए।
टिकैत के मुताबिक भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने साथ 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर घुस आए, इस पर टिकैत ने बातचीत बीच में छोड़ दी और मंच पर खड़े हो गए। माइक संभालते ही उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है। मुझे यहां से गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मेरे साथ आए किसानों को पिटवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायक नीचे गुंडागर्दी कर रहे हैं और यहां पर प्रशासन मेरे साथ वार्ता कर रहा है। राकेश टिकैत अपनी मांग पर अड़े रहे और कहा कि वह आत्महत्या कर लेंगे लेकिन आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। इस दौरान राकेश टिकैत भावुक भी हो गए थे और उनकी आँखों से आंसू भी निकल आये थे।
राकेश टिकैत के आंसू काम कर गए, उनकी अपील के बाद किसानों का हुजूम गाजीपुर पर एक बार फिर जमा हो गया। स्थिति को भाप कर जिला प्रशासन ने यू टर्न लेते हुए पुलिस की संख्या को नियंत्रित कर दिया। गाजीपुर बॉडर्र पर शुक्रवार सुबह से एक बार फिर आंदोलनकारियों की चहल कदमी बढ़ती भी नजर आने लगी।
गौरतलब है कि गत 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसक घटनाओं के बाद किसानों का मनोबल टूट गया था। कई किसान पुलिस की प्राथमिकी के बाद गिरफ्तारी के डर से अपने-अपने स्थानों पर वापस लौटने लगे थे। इसी बात का फायदा उठाकर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी किसानों को खदेडऩे की योजना पर काम शुरू किया था। गुरुवार सुबह से ही गाजीपुर बॉडर्र पर पुलिस का जमावड़ा यकायक बढ़ गया। इस दौरान पुलिस ने कई बार फ्लैग मार्च भी निकाला और किसानों को हल्के बल के साथ खदेडऩे का प्रयास भी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved