इंदौर (Indore)। करीब 15 से 20 स्थानों पर पिछले दिनों ड्रेनेज और नर्मदा की लाइनों के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सडक़ें खोदी गई थीं। इनमें से अधिकांश जगह काम पूरे हो गए, लेकिन वहां अब तक सडक़ों की मरम्मत नहीें की गई है। वहीं दूसरी ओर अब मुख्य बाजारों में भी सडक़ें खोदने का सिलसिला कल रात से फिर शुरू हो गया। पंढरीनाथ से आड़ा बाजार जाने वाली मुख्य सडक़ बंद कर वहां काम शुरू कर दिया गया, जबकि यशवंत रोड़ पर पहले से ही काम चल रहा है। नवरात्रि और दशहरे के चलते स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने त्योहार को देखते हुए सडक़ों के काम रोक दिए थे। उससे पहले मध्य क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रेनेज और नर्मदा की सप्लाई लाइन बिछाने के लिए 15 से 20 प्रमुख मार्ग और बाजारों में सडक़ें खोदी गई थीं। स्मार्ट सिटी ने चार फर्मों को कार्यों का ठेका दिया है।
इसके चलते मच्छी बाजार, पंढरीनाथ, गौतमपुरा, कबूतरखाना, रेशम गली, पीठा क्षेत्र, राम लक्ष्मण बाजार, बर्तन बाजार, बजाजखाना चौक, यशवंत रोड सहित कई स्थानों पर ड्रेनेज लाइन के लिए सडक़ें खोदी थीं। काम पूरे होने के बाद भी वहां सडक़ों की मरम्मत नहीं की जा रही है, जिसके चलते वाहन चालक और आसपास के दुकानदार परेशान हैं। कई व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर ग्रीन नेट लगा दी है। कल रात पंढरीनाथ से आड़ा बाजार जाने वाले मार्ग को पूरी तरह बंद कर वहां ड्रेनेज लाइन के कार्य शुरुरू करा दिए गए हैं। उक्त मार्ग का ट्रैफिक रेशम गली में डायवर्ट कर दिया गया है। करीब 20 फीट चौड़ी इस छोटी सी गली में वाहन चालक गुत्थमगुत्था हो रहे हंै, जबकि राजबाड़ा जाने वाली एक और सडक़ यशवंत रोड भी पहले से ही कई अलग-अलग हिस्सों में ंखोदी गई है। वहां भी ट्रैफिक का कबाड़ा हो रहा है। आने वाले दिनों में कई प्रमुख बाजार की सडक़ें भी ड्रेनेज और नर्मदा लाइन के लिए खोदी जाना हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved