• img-fluid

    फिर अड़े राष्‍ट्रपति ट्रंप अपनी बात पर, कहा-हमारे पास चुनाव जीतने के पर्याप्त सबूत

  • November 26, 2020

    WASHINGTON, DC – SEPTEMBER 23: U.S. President Donald Trump speaks during a news conference in the briefing room of the White House on September 23, 2020 in Washington, DC. (Photo by Joshua Roberts/Getty Images)

    वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति (US President) डोनाल्ड ट्रम्प ( Donald Trump) ने पेन्सिलवेनिया में जन सुनवाई के दौरान फोन पर कहा कि उनके पास चुनावी जीतने के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं और अब केवल उनकी दलीलों को सुनने के लिए एक अच्छे न्यायाधीश की जरूरत है।

    ट्रम्प ने कहा, “हमें चुनाव परिणाम दुरुस्त करने होंगे। इसमें कोई शक नहीं कि हमारे पास अपनी बात को साबित करने के सभी साक्ष्य मौजूद हैं। हमें केवल एक अच्छे न्यायधीश की जरूरत है जो बिना किसी राजनीतिक द्वेष के हमारी सभी तर्कों को सुने।”

    राष्ट्रपति ट्रंप ने नए प्रशासन के लिए ट्रांज़िशन प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है।राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव जीतने और शपथ ग्रहण समारोह के बीच के समय को ट्रांज़िशन कहा जाता है। अमेरिका में शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को है। ट्रम्प ने कहा, इस चुनाव को हमने बड़ी आसानी से और बेहतर ढंग से जीत लिया था। पूरी दुनिया हमें देख रही है। दुनिया की नजर अमेरिका पर है और हम इसे ऐसे जाने नहीं देंगे।

    गौरतलब है कि अमेरिकी मीडिया संस्थानों के मुताबिक अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बिडेन पेन्सिलवेनिया में जीत हासिल कर चुके हैं। यहां उन्हें 20 इलेक्टोरल वोट प्राप्त हुए थे।

    Share:

    इन चीजों का सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता होगी मजबूत व रहेंगें स्‍वस्‍थ्‍य

    Thu Nov 26 , 2020
    आज का वर्तमान समय कोरोना वायरस व प्रदूषण से भरा हुआ है इस वातावरण में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक चुनौती जैसा हो गया है । बीमारियों से बचने के लिए हमारें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना बहूत जरूरी है अगर हमारें शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अगर मजबूत होगी तो कम बीमार होंगें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved