सांवेर रोड क्षेत्र में कई फैक्ट्रियों पर कार्रवाई के बावजूद नदी में फिर से आ रहा गंदा पानी
इन्दौर। पिछले दो दिनों से कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्से फिर से केमिकलयुक्त (Chemicalized) पानी (Water) से अटे पड़े हैं। झागयुक्त (Foamy) पानी से नदी (River) का हिस्सा ही अलग नजर आ रहा है। पूर्व में निगम (Corporation) की टीमों ने सांवेर रोड (Sanwer Road) की कई फैक्ट्रियों (Factories) पर नदी के हिस्सों में केमिकलयुक्त पानी छोडऩे के मामले को लेकर तालाबंदी कर दी थी, मगर उसके बावजूद फिर से यही स्थिति बनने लगी है।
करीब तीन साल पहले कान्ह नदी (Kanh River) के कई हिस्सों को संवारने के साथ-साथ वहां एसटीपी (STP) से साफ पानी छोड़े जाने के बाद नदी का स्वरूप ही बदल गया था और उसके बाद वहां साफ पानी बहने लगा था। इसके बाद सांवेर रोड (Sanwer Road) और कुछ अन्य क्षेत्रों की फैक्ट्रियों से केमिकलयुक्त (Chemicalized) पानी कान्ह नदी के हिस्सों में आने लगा, जिस पर हंगामा मचा तो अफसरों की टीम ने सांवेर रोड की एक दर्जन फैक्ट्रियों पर कार्रवाई की और इनमें से कुछ फैक्ट्रियों पर ताले भी जड़ दिए थे। अब फिर से वहां पहले जैसी स्थिति बनने लगी है और पिछले दो दिनों से कान्ह नदी (Kanh River) के रामबाग (Rambagh), कृष्णपुरा (Krishnapura), चंद्रभागा और शेखर नगर क्षेत्र में झागयुक्त केमिकल का पानी नजर आने लगा है। करोड़ों रुपये की राशि खर्च करने के बाद कान्ह नदी फिर से प्रदूषित (Polluted) हो रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved