img-fluid

फिर महंगे हुए पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने बढ़ाए दाम

January 26, 2021

नई दिल्ली। जनवरी की शुरुआत से अबतक पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार नए स्तर को छू रहे हैं। दोनों के मूल्य में समय-समय पर बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol and Diesel Price) में वृद्धि देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। इससे पेट्रोल की कीमत 86.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। दूसरी ओर डीजल का मूल्य 76.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।


अन्य महानगरों की बात करें तो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 92.62 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गया। इसी तरह एक लीटर डीजल की कीमत 83.03 रुपये के स्तर पर पहुंच गई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पेट्रोल 87.45 रुपये प्रति की दर से बिक रही है। इसी तरह एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 79.83 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। दूसरी ओर डीजल की कीमत 81.47 रुपये प्रति लीटर पर ट्रेंड कर रही थी।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की खरीद के लिए आपको 85.40 रुपये प्रति लीटर की दर से भुगतान करना होगा। वहीं, एक लीटर डीजल की कीमत 76.60 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का मूल्य 88.95 रुपये और डीजल का मूल्य 80.84 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इसके साथ ही नोएडा में पेट्रोल का मूल्य 85.48 रुपये और डीजल का दाम 76.68 रुपये प्रति लीटर पर चल रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 85.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.50 लीटर प्रति लीटर पर पहुंच गई है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल की कीमत 84.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 76.83 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 93.94 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.21 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 94.01 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.30 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 93.90 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.18 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 94.00 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.29 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 94.30 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 84.55 रुपये प्रति लीटर

Share:

पहला एकदिवसीय विकेट और उसके बाद जो कुछ हुआ, सपने जैसा : नटराजन

Tue Jan 26 , 2021
चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में पर्दापण करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने कहा है की पहला एकदिवसीय विकेट लेना और उसके बाद जो कुछ हुआ, वह सब एक सपने जैसा है। नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को याद करते हुए कहा, ‘मुझे अचानक एक मौका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved