उज्जैन। शासन द्वारा अस्थायी पर्ची वालों को अगस्त माह का भी राशन बांटा जा रहा है। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा इस माह में ही लगभग 10 हजार हितग्राहियों को राशन बांट दिया गया है। पूरे जिले में अभी 30 हजार और अस्थायी पर्ची वाले हितग्राही हैं, जिनको राशन बांटने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
प्रशासन का यही प्रयास है कि रक्षाबंधन तक सभी पात्र लोगों को अनाज बांट दिया जाए। फूड कंट्रोलर एम.एल. मारू ने बताया कि पहले शासन द्वारा अस्थायी पर्ची वालों को जुलाई माह तक का ही राशन देने के आदेश जारी किए गए थे, लेकिन हाल ही में शासन ने अगस्त माह का भी राशन बांटने के आदेश जारी किए हैं, जिसके परिपालन में कंट्रोल दुकानों के जरिए तेजी से राशन बांटा जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं ने अपने दस्तावेज नहीं जमा किए हैं, वे जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड, पात्रता पर्ची व समग्र आईडी संबंधित कंट्रोल दुकानों पर जमा करा सकते हैं।
अन्नपूर्णा योजना में कई परिवार लाभान्वित
इसी प्रकार मध्य सरकार की अन्नपूर्णा योजना में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 75 हजार परिवार लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना महामारी में आम जनता को राहत देने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गई हैं। आयुष्मान कार्डधारियों का अस्पतालों में जहां मुफ्त में इलाज किया जा रहा है, वहीं अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत गरीब तबके के लोगों को 3 माह का निशुल्क अनाज भी बांटा गया।
योजना में 24 कैटेगरी के लोगों को मुफ्त अनाज
योजना में कुल 24 कैटेगरी के लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। इनमें मुख्य रूप से अंत्योदय कार्ड, बीपीएल कार्ड, कामकाजी महिला कार्ड, हाथ ठेला चालक, पथ विक्रेता, वन पट्टाधारी, बुनकर और मछुआरे सहित अन्य हैं। पीले कार्ड वाले प्रति परिवार 35 किलो अनाज का वितरण किया गया है।
पूरे जिले में 60 प्रतिशत से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित
पूरे जिले में अभी तक 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा चुका है। मात्र 40 प्रतिशत ही उपभोक्ता बचे हैं, जिन्हें तेजी से बांटा जा रहा है। यही कारण है कि राखी से पहले शेष रह गए हितग्राहियों को अनाज बांटने के लिए फिर से अस्थाई पर्चियां जारी कराई जा रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved