इंदौर। एक महीने पहले ट्रैफिक सिग्नल का समय बदलकर सुबह 8 बजे से 7 बजे किया था, लेकिन अब एक बार फिर ट्रैफिक सिग्नल का समय बदल दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं और वाहनों का दबाव सुबह के समय कम है।
डीसीपी यातायात के मुताबिक सुबह जल्दबाजी में होने वाले हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक सिग्नल का समय बदला था। चौराहे खाली होने से कई वाहन सुबह तेजी से निकलते हैं, जिससे अकसर हादसे होने की संभावना रहती है। इनसे बचने के लिए समय बदला गया था, लेकिन अब स्कूलों की छुट्टियां होने से सुबह वाहनों का दबाव कम है, इसलिए एक बार फिर सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल का समय सुबह 8 बजे से कर दिया गया है। देर शाम शहर में ट्रैफिक का दबाव होने के कारण रात में भी ट्रैफिक सिग्नल का समय बढ़ाया गया है। अब रात 11 बजे लोगों को ट्रैफिक सिग्नल पर रुकना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved