• img-fluid

    फिर एक मासूम हुआ अंधविश्वास का शिकार, गर्म सलाखों से पांच महीने के बच्चे को 21 बार दागा

  • December 12, 2023

    शहडोल। दगना जैसे कुप्रथा का शिकार मासूम, अब जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। एक ऐसा ही मामला फिर शहडोल से सामने आया है। यहां एक पांच महीने के बच्चे को 21 बार गर्म सलाखों से दागा गया। जब उसकी तबियत ठीक नहीं हुई तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

    घटना मुख्यालय से लगे सोहागपुर के मैकी गांव का है, जहां निमोनिया और सांस की तकलीफ होने पर मासूम बच्चे को गर्म सलाखों से दगवाया गया। हैरानी की बात तो ये है कि बच्चे के माता-पिता ने ही 21 बार गर्म सलाखों से शरीर में दगवाया। वहीं, जब मासूम की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


    मामले की जानकारी जब मीडिया कर्मियों को लगी तो अस्पताल के पीआईसीयू में मीडिया कर्मियों का दल पहुंचा। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मासूम बच्चे की फोटो लेने से मीडिया कर्मियों को गेट पर ही रोक दिया गया। वहीं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर जीएस परिहार का कहना है कि हम फोटो नहीं दे सकते हैं। डॉक्टर परिहार का यह भी कहना है कि मासूम बच्चे को 21 बार गर्म सलाखों से दागा गया था। उसके निशान भी अब मिट गए हैं, लेंस से ही दिख रहा है। दाग समझ में नहीं आ रहे हैं।

    Share:

    नैक निरीक्षण से पहले 30 करोड़ खर्च कर यूनिवर्सिटी सुधरेगी व्यवस्थाएं

    Tue Dec 12 , 2023
    शिक्षक की कमी दूर होगी, इंफ्रास्ट्रक्चर की सुधरेगा इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में नेशनल एसेसमेंट एंड एग्रीगेशन काउंसिल (नेक) का अगले साल दौरा होगा इसके लिए यूनिवर्सिटी का डाटा कंपाइल किया जा चुका है अब निरीक्षण के दौरान बेहतर व्यवस्थाओं को दिखाना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी इस पर लगातार विभाग अध्यक्षों के साथ बैठकों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved