img-fluid

इनके काले कारनामे छिप नहीं सकते भले ही अब ये काले जादू तक चले जाएं : अनुराग ठाकुर

March 27, 2023


नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Union Minister of Information and Broadcasting) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि (Said that) इनके काले कारनामे (Their Black Deeds), अब काले कपड़े (Now Black Clothes) और अब ये काले जादू तक जाने वाले हैं (Now They’re Going to Black Magic), क्योंकि इनके काले कारनामे (Because their Black Deeds) छिप नहीं सकते (Cannot be Hidden) । राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द करने के विरोध में कांग्रेस सांसदों द्वारा काले कपड़े पहनकर विरोध जताने पर कटाक्ष करते हुए ठाकुर ने यह बात कही ।


संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए ठाकुर ने भगवान राम से तुलना करने के प्रियंका गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि अब यही दिन देखना बाकी रह गया था, इससे बड़ा अहंकार क्या हो सकता है। राहुल गांधी की आलोचना करते हुए ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़ों का अपमान किया है और उनमें इतना अहंकार है कि वे माफी नहीं मांग रहे हैं, और अब तो कोर्ट के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री ने सावरकर पर राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें कम से कम सावरकर को लेकर अपनी दादी इंदिरा गांधी द्वारा दिए गए बयान की तो इज्जत रखनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी सावरकर नहीं हो सकते, क्योंकि सावरकर कभी 6 महीने के लिए विदेश घूमने नहीं जाते थे। अनुराग ठाकुर ने सदन नहीं चलने देने के लिए कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति (राहुल गांधी) की वजह से ये संसद का सत्र नहीं चलने दे रहे हैं।

Share:

महाकाल मंदिर के पुजारियों को दिए गए करोड़ों रुपये! EOW और लोकायुक्त तक पहुंची शिकायत

Mon Mar 27 , 2023
उज्जैन: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के 16 पुजारियों को दान राशि से दिए जाने वाले 35% हिस्से को लेकर लोकायुक्त और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत की गई है. शिकायतकर्ता का कहना है कि पुजारियों को मंदिर का पार्टनर बनाकर 35 फीसद राशि दी जा रही है, जो कि नियम विरुद्ध है. इस मामले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved