img-fluid

Sonam Kapoor के दिल्ली वाले घर में हुई चोरी, करोड़ों का कैश और गहने ले गए चोर

April 09, 2022


नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर से करोड़ों रुपये के गहने और नकदी चोरी की घटना सामने आई है। चोरी की घटना के एक माह बाद पुरानी है, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं सोनम कपूर की दादी सास सरला आहूजा ने घर में चोरी होने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तुगलक रोड पुलिस थाने ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

नई दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने शनिवार को बताया कि 23.02.22 को चोरी की शिकायत की गई थी। उन्होंने शिकायत में बताया कि 2.4 करोड़ मूल्य की कुछ नकदी और आभूषण चोरी हो गए हैं। उन्होंने इसे 11.02.22 को देखा था, लेकिन 23.02.22 को शिकायत की थी। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और साक्ष्यों की जांच की जा रही है।


उल्लेखनीय है कि सोनम और आनंद के दिल्ली वाले घर में यह चोरी इस साल फरवरी के महीने में हुई थी। दिल्ली वाले घर में सोनम की दादी सास सरला आहूजा अपने बेटे और बहू के साथ रहती हैं। घर में करीब 35 नौकर हैं जो घर का सारा काम करते हैं। पुलिस अब इन सभी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल सोनम कपूर और आनंद आहूजा इस वक्त मुंबई में हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने में ही सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा के साथ भी करीब 27 करोड़ रुपये से ज्यादा का साइबर फ्रॉड हुआ था। यह फ्रॉड हरीश आहूजा की फरीदाबाद स्थित कंपनी शाही एक्सपोर्ट फैक्टर से हुआ था। फरीदाबाद पुलिस की साइबर टीम अब भी इस मामले की जांच में जुटी है।

ठगों ने रिबेट ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल टैक्सेस एंड लेवीज (ROSCTL) लाइसेंस के जरिए इस ठगी को अंजाम दिया था। दरअसल, निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार कंपनीज को विशेष छूट देती है, जिसे ROSCTL लाइसेंस कहा जाता है। आम भाषा में इसे डिस्काउंट कूपन कहा जा सकता है।

Share:

बाइडेन को उम्मीद, 2 प्लस 2 चर्चाओं में यूक्रेन 'केंद्रीय' आइटम होगा : प्रवक्ता

Sat Apr 9 , 2022
न्यूयॉर्क । राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joi Biden) को उम्मीद है (Expects) कि 2 प्लस 2 चर्चाओं में (In 2 plus 2 Discussions) यूक्रेन (Ukraine) ‘केंद्रीय’ आइटम होगा (To be a Central Item) । जब भारत और अमेरिका के शीर्ष राजनयिक और रक्षा नेता मिलेंगे, तो यूक्रेन पर रूस का आक्रमण, ऊर्जा और भोजन पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved