• img-fluid

    एक माह पूर्व हुई चोरी का खुलासा, सामान भी जब्त

  • November 04, 2022

    नागदा। एक माह पूर्व हुई आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी के मामले में मंडी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेवर भी जब्त कर लिए है। मंडी थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया आरपीएफ सब इंस्पेक्टर स्मिता सोम कुंवर के रेलवे कॉलोनी स्थित घर पर 1 सितंबर 2022 दोपहर 3 बजे अज्ञात चोर सोने का 3 तोले का हार, दो सोने की चैन, तीन जोड़ बड़ी व दो जोड़ी छोटी चांदी की पायल, चांदी का कमर बंद, सोने के दो मंगलसूत्र, आठ जोड़ी चांदी की बिछिया, एक टाइटन की घड़ी चोरी कर ले गए थे। जाँच के दौरान सब इंस्पेक्टर होतम सिंह बघेल, आर. प्रमोद गोलदार, मुकेश राठौर ने घटनास्थल, टीआरडी कॉलोनी में काम करने वाले कई नौकर, कचरा उठाने वालों से पूछताछ की। मुखबिर से गांव उमराना निवासी नीतेश मकवाना, नायन निवासी मनीष राठौर के वारदात के दिन मौके पर होने की जानकारी मिली। पुलिस पूछताछ में आरोपी टूट गए और बताया कि मकान में आगे से ताला लगा देख पीछे से बाउंड्री कूद कर मकान के अंदर प्रवेश किया।



    कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवर चोरी किए थे। पुलिस ने लगभग 3 लाख रुपए के जेवर आरोपियों के घर से जब्त किए। नीतेश पर अन्य थानों में भी अपराधिक रिकार्ड है और कुछ समय पहले ही खाचरौद पुलिस ने नीतेश को एक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में अति. पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया व एसडीओपी नागदा रवींद्र बोयत, निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा, थाना प्रभारी नागदा, उनि होतम सिंह बघेल, उनि प्रशांत गुंजाल जोगिन्दर पटिदार, नारायण सिंह, दिनेश गुर्जर आदि कि सराहनीय भूमिका रही।

    Share:

    धर्मांतरण के मामले में बीएमसी स्कूल पहुंची बाल संरक्षण आयोग की टीम

    Fri Nov 4 , 2022
    गंजबासौदा। ड्डमिशनरी संस्थाओं में किए गए धर्मातरण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एनसीपीसीआर उक्त मामले की लगातार जांच में लगा हुआ है। जिसमें एक के बाद चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। रायसेन, सागर के बाद विदिशा में भी मिशनरी संस्थाओं द्वारा व्यापक स्तर पर इस तरह के कार्य को बढ़ावा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved