img-fluid

बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी के घर 10 लाख की चोरी

March 06, 2024

शादी समारोह में गए थे, दो घंटे में हो गई वारदात

इंदौर। पॉश कॉलोनी मनीषपुरी (Posh Colony Manishpuri) में कल रात एक बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी (Retired officer of BSNL) के घर दस लाख की चोरी हो गई। चोरों ने दो घंटे के अंदर वारदात को अंजाम दिया।


घटना पलासिया थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी मनीषपुरी में स्थित कल्पका अपाटमेंट में हुई। यहां बीएसएनएल के रिटायर्ड अधिकारी नरेंद्र भाले रहते हैं। भाले ने बताया कि कल रात वे साढ़े 9 बजे एक विवाह समारोह में परिवार के साथ गए थे और रात को 11 बजे के लगभग लौटे। इस दौरान चोरों ने उनके घर के बाहर के दो दरवाजे तोड़े और फिर अंदर दो अलमारियां तोड़ीं। संभवतया सब्बल से दरवाजे तोड़े गए हैं। भाले ने बताया कि चोर अलमारी से लगभग दस लाख के जेवर ले गए हैं। कुछ जेवर उनके रिश्तेदार के हैं। वे शहर से बाहर गए हुए थे। इसके चलते उनके यहां जेवर का बैग रखकर गए थे। वे भी चोर ले गए। इसके अलावा दो दिन पहले मिली उनकी पेंशन की राशि और लगभग 50 हजार रुपए नकदी चोरी हो गए। इस मामले में पुलिस ने आवेदन ले लिया है। अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। यहां से कुछ दूरी पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन का मकान है। इससे पहले लसूडिय़ा क्षेत्र में भी एक वर्कशाप मालिक की पत्नी सिर्फ 20 मिनट के लिए बच्चे को छोडऩे के लिए कोचिंग क्लास गई थी, इस बीच उसके घर भी लाखों की चोरी हो गई। चोर चंद मिनटों में अपना कमाल दिखा रहे हैं।

Share:

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस कर सकती है घोषणापत्र में MSP की गारंटी और जाति-आधारित जनगणना का वादा !

Wed Mar 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) ! Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के ड्राफ्ट घोषणा पत्र में किसानों को लुभाने के लिए MSP की कानूनी गारंटी देने और सरकारी रिक्तियों को भरने के लिए देश में जाति-आधारित जनगणना (censo basado en castas) का भी वादा किया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के युवाओं को लुभाने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved