img-fluid

2.68 लाख की चोरी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा चोर रुपए बरामद

April 17, 2023

  • रघुवंशी समाज ने एसपी का किया सम्मान
  • पकड़े आरोपी से और चोरियां खुलने की उम्मीद

गुना। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में लूट, चोरी, डकैती आदि संपत्ति संबंधी मामलों में तत्परता से कार्यवाही कर इन मामलों के शीघ्रता से खुलासे कर आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए जा रहे हैं । इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता गुप्ता के मार्गदर्शन में गुना कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 10 अप्रेल को एक किसान के ट्रेक्टर पर रखे 2.68 लाख रुपये चोरी होने के मामले में तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मात्र 4 दिनों में ही उक्त चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से चोरी गए 2.38 लाख रुपये बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई हैं ।
10 अप्रेल को फरियादी गुलाब सिंह रघुवंशी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 10 अप्रेल को उसने गुना मंडी में अपनी मसूर की फसल बेची थी जिससे प्राप्त 2.68 लाख रुपये का थैला अपने ट्रेक्टर पर रखकर पुरानी मंडी तरफ आ रहा था कि रास्ते में टेलीफोन एक्सचेंज के पास ट्रेक्टर खडा कर टायलेट करने के लिए उतर गया था इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रेक्टर के मडगार्ड पर रखा रुपयों का थैला चोरी कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर से कोतवाली गुना में प्रकरण पंजीबद्ध किया।



पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा किसान के पैसे चोरी होने के मामले को गंभीरता से लिया और उक्त चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाली टीआई मदन मोहन मालवीय एवं उनकी टीम को लगाया। पुलिस ने आरोपी की निरंतर तलाश व पतारसी की गई और उक्त चोरी को ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ निवासी आकाश सिसोदिया (सांसी) नामक व्यक्ति द्वारा अंजाम देना ज्ञात होने पर विगत दिवस गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा संदेही आरोपी आकाश सिसोदिया की गिरफ्तारी हेतु उसके गांव गुलखेडी में दबिश दी और जहां से संदेही आरोपी आकाश पुत्र रतन सिंह सिसोदिया (सांसी) उम्र 25 साल निवासी लक्ष्मीपुरा, कडयावन, जिला बारां, राजस्थान हाल ग्राम गुलखेडी थाना बोडा, जिला राजगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज के पास एक ट्रेक्टर से रुपयों का थैला चोरी किया था जिसमे 2.68 लाख रुपये रखे हुए थे, जिनमें से 30 हजार रुपये उसने खर्च कर दिए हैं और 2.38 लाख रुपये उसके पास अभी भी रखे हुए हैं । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 2.38 लाख रुपये जप्त कर प्रकरण में आरोपी आकाश सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।

चोरी खुली, रुपए बरामद, एसपी का सम्मान।
किसान के 2.68 लाख रुपये चोरी होने के मामलें में गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के दिशा निर्देशन में पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मात्र 04 दिनों में ही उक्त चोरी का पर्दाफाश कर आरोपी चोर को गिरफ्तार कर किसान के चोरी गए रुपयों में से 2.38 लाख रुपये बरामद कर लिए गए । गुना पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही को लेकर रघुवंशी समाज सहित जिले में हर्ष का माहौल है और इसके लिए गुना पुलिस की प्रशंसा की जा रही है । गुना पुलिस की इस कार्यवाही के लिए शनिवार को रघुवंशी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं आगे भी जिले में अपराधियों पर इसी प्रकार से कार्यवाहियां कर उन्हें धरासाई करते रहने हेतु शुभकामनाएं दी गई । रघुवंशी समाज के प्रतिनिधि मंडल में गोलू रघुवंशी, कमल सिंह रघुवंशी, हरिराम रघुवंशी, मिथुन रघुवंशी, विशाल रघुवंशी इत्यादि मौजूद रहे।

Share:

नपा व बिजली कंपनी से बिना अनुमति लगाए जा रहे इलेक्ट्रिक पोल पर बैनर-पोस्टर

Mon Apr 17 , 2023
जिम्मेदार बेखबर, हो सकती है बड़ी अनहोनी सिरोंज। सिरोंज। नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका परिषद की बगैर अनुमति के कहीं भी होल्डिंग बैनर नहीं लगने चाहिए । नगरपालिका परिषद में पहले लागू नियम को शहर में लागू कर दे तो हर महीने हजारों रुपए की आय नगरपालिका को होने लगेगी दूसरी ओर बिजली वितरण कंपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved