• img-fluid

    बीती रात चार थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें, हजारों का सामान ले गए चोर

  • February 18, 2022

    • शहर की कॉलोनियों में नहीं हो रही रात्रि में पुलिस की गश्त

    उज्जैन। शहर में चोरी की वारदातें लगातार चल रही हैं और बदमाश सूने घरों और दुकानों के ताले दिनदहाड़े तोड़कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों दवा बाजार की दुकान सहित एक कबाड़ की दुुकान और घर में घुसकर बदमाश सामान चोरी कर ले गए। सभी मामलों में शिकायत दर्ज करा दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ सुराग नहीं लगे हैं। नागझिरी थाना क्षेत्र में मालनवासा के समीप त्रिवेणी विहार कॉलोनी में रहने वाली पुष्पा पति कीमत भील 9 फरवरी को बाहर गई थी और वह 16 फरवरी की शाम अपने घर लौटी। उसे घर का ताला टूटा मिला और अंदर रखी अलमारी से जेवर सहित नगदी रुपए गायब मिले।


    महिला ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित आशुमाता मंदिर के सामने हासिरउदीन निवासी हम्मालवाड़ी की के कबाड़ के गोदाऊन का ताला तोड़कर बदमाश घुसे और वहाँ से अटाले का सामान, तांबा और पीतल जिसका वजन 50 किलो है चुरा ले गए। कल जब हासिर वहाँ पहुंचा तो चोरी का पता चला। घटन की रिपोर्ट जीवाजीगंज थाने में दर्ज करा दी गई। कल देवास रोड स्थित श्री विशाला निवासी राधेश्याम पिता अमरचंद त्रिपाठी ने नीलगंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दवा बाजार बी ब्लॉक में दुकान नंबर 3 से गल्ले में रखे 30 हजार रुपये नगदी एवं दवाईयां अज्ञात बदमाश चुरा ले गया। इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर तराना के समीप ग्राम धापरी में खेत पर स्थित कुए से अज्ञात बदमाश पानी की मोटर और केबल चुरा ले गए। किसान बृजेश जोशी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सभी वारदातों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन एक भी मामले में सुराग नहीं मिल पाया है।

    Share:

    सिंहस्थ 2028 की अभी से तैयारी शुरू करे शासन प्रशासन

    Fri Feb 18 , 2022
    अग्नि अखाड़े के सभापति मुक्तानंदजी महाराज ने की मांग उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के आयोजन में अब कुछ ही वर्षों का समय शेष रह गया है, इसे देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन अभी से तैयारी शुरू कर दे और जनता तथा साधु-संतों की सुविधा के अनुरूप कार्य कराए। इसे लेकर अग्नि अखाड़े के सभापति मुक्तानंदजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved