• img-fluid

    जैन तीर्थ नैनागिरि में चोरी की वारदात सीसी टीवी में हुई कैद

  • November 17, 2022

    • पांच लाख रुपए से अधिक की साम्रग्री ले उडे चोर

    छतरपुर। जिले के बकस्वाहा स्थिति जैनतीर्थ नैनागिरी जैन मंदिरो में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां यह चोर मंदिर में से तकरीबन पांच लाख रुपए से अधिक की साम्रग्री ले उडे थे। जबकि जानकारी के मुताबिक 11 नवंबर की दरमियानी रात में देश के प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिरि के चौबीसी जिनालय मंदिर में चोरों ने चोरी की थी। जो कि चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे ष्टष्टञ्जङ्क कैमरों में कैद हो गई। जहां मन्दिर में लगे कुछ ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे व चौबीसी के अंदर रखे इस सिस्टम को चकनाचूर कर गये थे जिसके बाद सीसी टीवी कैमरे में बचे फुटेज सामने आए हैं। जबकि मंदिर में जाते ही चोरों ने कैमरा और उसकी डोरियां कई जगह से काट डाली थीं। वहीं अब पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच और ष्टष्टञ्जङ्क आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।


    Share:

    पुजारी संघ ने कमलनाथ से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

    Thu Nov 17 , 2022
    महिदपुर। म.प्र. कांग्रेस मंदिर पुजारी संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ से भोपाल स्थित निज निवास पर मिला एवं उनका भव्य स्वागत शॉल व महाकाल की तस्वीर व प्रसाद के साथ किया। इसके पश्चात म.प्र. के पुजारियों की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन दिया व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved