• img-fluid

    जिला पंचायत सीईओ के दमदमा स्थित घर में चोरी

  • September 30, 2024

    • दो दिन पहले परिवार के साथ राजस्थान गए थे
    • आज सुबह लौटे तो ताले टूटे मिले
    • करीब डेढ़ लाख के सोने के जेवर तथा अन्य सामान गया

    उज्जैन। जिला पंचायत के सीईओ दो दिन पहले अपने परिवार सहित राजस्थान गए थे और इस दौरान दमदमा स्थित उनका घर सूना पड़ा हुआ था। बीती रात अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घर में घुसे और वहाँ से सोने के जेवर सहित अन्य सामान ले गए। आज सुबह जब वे वापस लौटे तो ताले टूटे मिले और अलमारी खुली पड़ी हुई थी। पीछे का दरवाजा भी खुला था। सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर जाँच शुरू कर दी है।



    माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ संदीप यादव दमदमा स्थित जिला पंचायत कार्यालय के समीप सरकारी आवास में रहते हैं। दो दिन पहले वे अपने परिवार के साथ राजस्थान गए हुए थे। इस दौरान बीती रात अज्ञात बदमाश मुख्य गेट का ताला तोड़कर उनके घर में घुसे और अलमारी खोलकर उसमें रखी सोने की तीन अंगूठी, एक सोने की चेन, बच्चे की कान की बाली और अन्य सामान चुरा ले गए। आज सुबह जब श्री यादव और उनके परिवार के लोग घर पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी खुली पड़ी थी। अलमारी में रखे जेवर गायब थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने जाँच के दौरान पाया कि चोरी करने वाले आरोपी मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और वारदात करने के बाद पीछे के रास्ते से फरार हो गए। घर का पिछला दरवाजा भी खुला पड़ा था। घर मालिक यादव ने बताया कि उन्होंने घर में नगदी नहीं छोड़ी थी जिसके कारण नगदी कुछ नहीं गया है। जिस घर में चोरी हुई है वहाँ सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज देख रही है। घटना स्थल पर एफएसएल पार्टी भी पहुंच गई है और जाँच शुरू कर दी है। आज सुबह लोगों ने बताया कि उक्त जगह प्रशासनिक स्थल है लेकिन रात में यहाँ पुलिस गश्त नहीं होती जिसके कारण इस प्रकार की वारदात हुई है।

    Share:

    9 माह में १367 सड़क हादसे, 229 लोगों ने गंवाई जान

    Mon Sep 30 , 2024
    अधिकांश में दुर्घटना होने की वजह तेज रफ्तार, मोबाइल का उपयोग और हेलमेट नहीं लगाना था उज्जैन। 1 जनवरी 2024 से अब तक यानी 9 माह में करीब एक हजार 367 सड़क हादसे हुए है। इसमें 1362 लोग घायल और करीब 229 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। औसतन रोजाना एक से दो लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved