img-fluid

छत की शीट तोड़कर इंटरप्राईजेज दुकान में चोरी

July 18, 2022

  • बरेला थानाक्षेत्र की घटना, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। बरेला थाना अंतर्गत धनपुरी स्थित एक इंटरप्राईजेज दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के ऊपर लगी शीट तोड़कर नगदी सहित सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब दुकान संचालक को जानकारी लगी तो वह दुकान पहुंचे। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था, वहीं नगदी सहित सामान गायब थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। दुकान संचालक शरद केशखानी उम्र 47 धनपुरी ने बताया कि उसकी ग्राम धनपुरी में केशरवानी इंटरप्राईजेज के नाम से दुकान है। बीती रात 9 बजे वह दुकान बंद कर घर चला गया था। आज सुबह पड़ोसी राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि आपकी केशरवानी इंटरप्राईजे दुकान के पीछे टीन शेड की चादर खुली हुई है। जिसके बाद वह तत्काल दुकान पहुंचा। वहा दुकान का ताला खोलकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। मेन काउंटर में सोना चांदी के जेवर, मोबाईल एवं नगदी रिपेयरिंग वाले सामान उनके खाली डिब्बे बिखरे पड़े थे।



डीव्हीआर और कैमरे तोड़े
पुलिस ने बताया कि चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीव्ही का डीव्हीआर और एक कैमरा भी तोड़ दिया था। जिससे की घटना रिकार्ड न हो सके। वहीं दुकान के पीछे का दरवाजा का कुंटा कटा, चैनल गेट का ताला अंदर से टुटा है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोर द्वारा नगदी सामान समेत लगभग 70 हजार का सामान चोरी कर लिया है। पुलिस घटना की पतासाजी का प्रयास कर रही है।

Share:

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

Mon Jul 18 , 2022
जबलपुर। थाना प्रभारी पनागर आर.के. सोनी ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बिझुआ का मंत्री उर्फ सोनू उर्फ सुरजीत पटैल अपने मकान की परछी में रखे उड़द की बोरी के बीच में भारी मात्रा में देशी शराब बोरियों में भरकर बेचने के लिये रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved