नागदा। बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास बनी श्रमिक मल्टी में हुई लाखों की चोरी ने पुलिस के होश उड़ा दिए। सूने मकान में हुई इस वारदात में जेवरात, दो लैपटॉप व नकदी आदि ले जाने की बात सामने आई है। मकान मालिक पिछले पांच दिनों से महाराष्ट्र में है, जिस तरह से और जिस तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया है। उसमें रैकी और प्रोफेशनल गैंग की संलिप्ता की आशंका व्यक्त की जा रही है। चोरी के मामले में एफआईआर फरियादी के लौटने पर दर्ज हो पाएगी। दोपहर में सीएसपी मनोज रत्नाकर ने भी घटना स्थल का मुआयना किया है।
कुल कितने रुपए का सामान चोरी गया है। यह परिजनों के लौटने पर ही पता चलेगा। फरियादी गजानंद टीकार है। गत 3 अप्रैल को वे अकोला महाराष्ट्र गए थे, तब से उनका मकान सूना पड़ा था। बदमाशों की नजर इनके मकान पर थी और उन्होंने बीती रात यहां वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह पड़ोसियों ने गजानंद के मकान के दरवाजे का ताला टूटा देखा तो उनके भाई सुरेंद्र को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सुरेंद्र ने पुलिस और भाई को सूचना दी। उन्होंने ही पुलिस को दो लैपटॉप, जेवरात, नकदी जाने की जानकारी दी। कुल कितने रुपए का सामान गया है यह फरियादी के लौटने पर ही पता चलेेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved