मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) के साथ-साथ उनका पूरा परिवार चर्चा में बना रहता है. फिलहाल पुलिस (Police) में की गई अपनी शिकायत को लेकर उनकी बहन अर्पिता (Arpita) खबरों में है. दरअसल मुंबई के खार में मौजूद उनके घर से एक हीरे की ईयरिंग्स (diamond earrings) चोरी हुई थी, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.
अर्पिता खान (Arpita Khan) के शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में संदीप सिंह नाम के एख शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कि मुंबई के विले पार्ले ईस्ट के अंबेवाड़ी स्लम का रहने वाला है. वो अर्पिता खान के घर में हाउस हेल्पर के तौर पर काम करता था. चोरी के मामले में अब वो पुलिस के गिरफ्त में है.
बताया जा रहा है कि अर्पिता की उस ईयरिंग्स की कीमत 5 लाख रुपये थी. उसे उन्होंने मेकअप ट्रे में रखा हुआ था, जो कि बाद में मिल नहीं रही थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और फिर उनके घर में काम करने वाला शख्स पकड़ा गया. ये मामला 16 मई का है और उसी दिन पुलिस ने तहकीकात कर चोर का पता लगाया और गिरफ्तार कर लिया.
संदीप अर्पिता के घर में पिछले लगभग चार महीने से काम कर रहा था. हालांकि वो किसी को बिना बताए वहां से भाग गया. चोरी हुई ईयरिंग्स संदीप के घर से मिली है और वो पुलिस की रीमांड में है. आपको बता दें, अर्पिता और आयुष शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ उस घर में रहते हैं. बहरहाल, सलमान खान के परिवार के बाकी सदस्यों के साथ-साथ अर्पिता भी अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती है. वो सलमान खान की गोद ली हुई बहन है, लेकिन पूरा परिवार उन्हें खूब प्यार करता है. साल 2014 में आयुष शर्मा के साथ उनकी शादी हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved